पटना : बिहार की राजधानी पटना के होम्योपैथिक डॉक्टर उत्पल कुमार को होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए मलेशिया में सम्मानित किया गया है. आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से मलेशिया में पिछले दिनों बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था और होम्योपैथिक के नए खोज पर हुए सेमिनार में बिहार के डॉक्टर उत्पल कुमार शामिल हुए थे. बुधवार को मलेशिया से लौटने के बाद उनका पटना में स्वागत हुआ.
ये भी पढ़ें : कैमूर की हुमा तनवीर ने किया बिहार का नाम रौशन, एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड 2021 से सम्मानित
डाॅ उत्पल का हुआ पटना में भव्य स्वागत : होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, आरपी सिंह, वीरेंद्र मौर्य सहित तमाम लोगों ने बुके, अंगवस्त्र और फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. डॉ उत्पल कुमार ने बताया कि यह सम्मान हम बिहार के तमाम होम्योपैथिक चिकित्सा के द्वारा जो काम किया जा रहा है. उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक कम खर्चे में इलाज का बेहतर तरीका है और इस बेहतर प्रदर्शन को लेकर के मुझे सम्मानित किया गया है.
"बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष से सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक इस सेमिनार में शामिल हुए थे. अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन मलेशिया के साइबर जया विश्वविद्यालय की ओर से किया गया था. विश्वविद्यालय के कुलपति और भारत की फर्स्ट सेक्रेट्री ने डाॅक्टर एचपी सिंह मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया".- डाॅ उत्पल कुमार, होम्योपैथिक चिकित्सक
देश के करीब 100 चिकित्सक सम्मानित : डॉ उत्पल कुमार ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं खुश हूं. बेहतर काम का परिणाम अच्छा होता है .इसलिए बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है कि मलेशिया में होम्योपैथिक चिकित्सा पर हुए सेमिनार में मुझको सम्मानित किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से 100 से ज्यादा होम्योपैथिक चिकित्सक को सम्मानित किया गया है. होम्योपैथिक के इतिहास में इस तरह का इतना बड़ा आयोजन कभी नहीं किया गया था. यह देश के लिए बड़ी बात है.