पटना: पटना हाईकोर्ट में स्टेट टीईटी की परीक्षा को ऑनलाइन कराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर 11 फरवरी को सुनवाई होगी. मामले पर जस्टिस ए अमानुल्लाह इस मामले पर सुनवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार: मंगलवार दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंची लिस्ट
इस सुनवाई को लेकर करीब 30,000 उच्च विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति पर संशय से बनी हुई है. ऑनलाइन परीक्षा में असफल हुए छात्रों ने आरोप लगाया कि पहले इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि परीक्षा ऑनलाइन होगी. इतना ही नहीं याचिका में यह भी कहा गया है कि जो भी सवाल पूछे गए थे, वह सिलेबस से बाहर के थे.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां
उन्होंने अपने याचिका में कहा कि पटना हाईकोर्ट टीईटी परीक्षा फिर से कराने के आदेश दे.