पटना: हाईकोर्ट के नए शताब्दी भवन में पांच जजों की बेंच की सुनवाई के दौरान एक महत्त्वपूर्ण मामला सामने आया है. बेंच ने सुनवाई के दौरान शताब्दी भवन से सटे मजार के पास बहुमंजिला इमारत के निर्माण को गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने इस इमारत के निर्माण के संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी है. लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच कर जानकारी देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद बोबडे ने किया शताब्दी भवन का उद्घाटन, कहा- वाद-पूर्व मध्यस्थता जरूरी
चीफ जस्टिस को किया गया रेफर
कोर्ट बिल्डिंग से सटे मजार की इमारत से हाई कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाले असर को देखते हुए संविधान पीठ ने इस मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पटना HC के शताब्दी भवन का उद्घाटन, CJI बोले- कोर्ट का तकनीक पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक
सुरक्षा को कर सकता है प्रभावित
बेंच ने सुनवाई के लिए बिंदु निर्धारित किया कि ये जो इमारत बनी है, उसके लिए अनुमति ली गई है या नहीं. क्या ये हाईकोर्ट की सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है. इसका निर्माण कैसे और किनके द्वारा किया गया.