पटना: पटना हाईकोर्ट के वकील (Patna High Court lawyer) पर लॉ की एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. छात्रा ने हाईकोर्ट के वकील पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छेड़खानी की इस घटना को वकील ने पटेल नगर रोड स्थित गजाधर कैलाश अपार्टमेंट में अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-सीतामढ़ीः छात्रा ने म्यूजिक टीचर पर लगाया घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप
पटना हाई कोर्ट के वकील पर छेड़खानी का आरोप: दरअसल पटना हाईकोर्ट के वकील निरंजन सिंह पर लॉ पढ़ने वाली एक छात्रा ने उसके साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा ने शास्त्री नगर थाने की पुलिस को दिए अपने लिखित FIR में यह जानकारी दी है. उसने कहा कि वह निरंजन सिंह के पास इंटर्नशिप करने पिछले 25 दिनों से जा रही थी और इंटर्नशिप के आखिरी दिन निरंजन ने उसे सुबह 10:30 बजे बुलाया. उसके बाद उसने अपनी ही इंटर्न छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
"मैं निरंजन सिंह के पास इंटर्नशिप करने पिछले 25 दिनों से जा रही थी और इंटर्नशिप के आखिरी दिन निरंजन ने मुझे सुबह 10:30 बजे बुलाया. उसके बाद मेरे साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी."-छात्रा
छात्रा ने समझदारी से बचाई अपनी असमत: छेड़खानी की घटना के दौरान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और और अपर्टमेंट से भागते और रोते हुए बाहर निकली. इसके बाद उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने घरवाले और कॉलेज प्रबंधन को दी. छात्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले की सूचना डायल 112 को भी दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही अपार्टमेंट के नीचे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसे किसी तरह शांत कराकर, आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-वैशाली में जिस कोंचिग संचालक की हुई थी पिटाई, उस पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप.. FIR दर्ज