दुमका/पटना: पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह (Chief Justice Sudhir Singh) शनिवार को बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे. जहां परिवार के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की. मंदिर के पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना संपन्न कराया.
इसे भी पढ़ें: पटना साहिब गुरुद्वारा में चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे ने किए दर्शन, बोले- गौरवशाली महसूस कर रहा हूं
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सपरिवार बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ के आगे शीष झुकाकर आशीर्वाद लिया. बासुकीनाथ मंदिर के पंडा और पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह और पत्नी सहित सभी को संकल्प कराकर बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कराया.
पूजा पाठ के पुरोहितों के साथ चीफ जस्टिस ने सपरिवार मंदिर परिसर की परिक्रमा की. इस परिक्रमा के बाद न्यायाधीश ने बाबा की विधि विधान पूर्वक आरती भी की. चीफ जस्टिस ने बाबा भोलेनाथ से अपने परिवार और आम जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
इसे भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट में जल्ला वाले हनुमान मंदिर की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर हुई सुनवाई
बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चीफ जस्टिस वहां से अपने परिवार के साथ सीधे वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचे. गेस्ट हाउस में थोड़ी देर विश्राम और अल्पाहार के बाद मुख्य न्यायाधीश परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के तारापीठ के लिए निकल गए. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. प्रशासन के आलाधिकारी उनकी सुरक्षा में लगे दिखे.