पटना: हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने बिहार बजट को वकीलों के लिए निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वकीलों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही.
इसे भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'
बजट ने वकीलों को किया निराश
वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने बताया कि एक साल तक वकीलों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. उम्मीद थी कि बजट में वकीलों के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की जाएगी. लेकिन राज्य के एक लाख से अधिक वकीलों को बजट ने निराश कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
आर्थिक पैकेज की मांग
वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने सरकार से वकीलों के कल्याण के लिए अलग से आर्थिक पैकेज देने की मांग की है. जिससे वकीलों के समस्याओं का समाधान हो सके.