पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. इसी का परिणाम है कि बिहार में कोरोना के संक्रमण में कमी आई है. संक्रमण दर घट कर 3.1 प्रतिशत तक आ गयी है. साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से भी नीचे आ गई है. कोरोना जांच में तेजी आई है.
ये भी पढें- बिहार में कोरोना संक्रमण 5000 से नीचे, राजधानी पटना में संक्रमित मरीज 1000 से कम
45 फीसदी बेड खाली
आज भी सूबे में एक लाख 40 हजार सैंपलों की जांच की गयी. पटना में अस्पतालों में आज की तारीख में 45 फीसदी बेड खाली हैं. यह स्थिति तब बनी है, जब व्यवस्था को बेहतर किया गया. बिहार पहला राज्य है, जहां सबसे पहले अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवाई पहुंचाई गयी है.
ये भी पढें- मोतिहारी: शनिवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 4 की गई जान
तीसरी लहर रोकने की तैयारी
उन्होंने दावा किया कि कोरोना के तीसरे लहर को लेतर चर्चा है. हम उसको लेकर भी अस्पतालों में संसाधन जुटा रहे हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि संक्रमण को काफी हद तक रोका जाए. इसको लेकर हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है.