पटना: बिहार में गांव की बेटियां कराटे सीख रही हैं. कराटे सीख कर वह आत्मनिर्भर बनेगी और राह चलते छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाएंगी. इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेटियों को कराटा सिखाया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कराटा सिखाया जा रहा है.
युद्ध स्तर पर कराटे सिखाया जा रहा: मिली जानकारी के अनुसार, सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं को कराटा सिखाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप सभी सरकारी स्कूलों को युद्ध स्तर पर कराटे सिखाया जा रहा है.
लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की माने तो एक कराटे संस्था द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में इन दिनों कराटा सिखाया जा रहा है. ताकि सभी लड़कियां कराटा सिख कर आत्मनिर्भर बन सके और जरूरत पड़ने पर मनचलों को सबक सिखाया जा सके.
"हम सभी आत्मनिर्भर बनने के लिए कराटा सीख रहे हैं. जरूरत पड़ने पर मनचलों को सबक भी सिखाएंगे. मसौढ़ी में दो महीना पहले ही कोचिंग जा रही छात्रा को लफंगे ने छेड़खानी करते हुए उसे गोली मार दी थी. इसके अलावा एक और जगह पर स्कूल से आ रही छात्रा को छेड़खानी का विरोध करने पर गोली मार दी थी. ऐसे में अगर कराटे सीखे रहेंगे तो उसका कुछ हद तक जवाब दे सकते हैं." - कोमल कुमारी, छात्रा
पिछले महीने ही मारी थी गोली: बता दें कि मसौढ़ी में पिछले महीने ही कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अपराधी ने छात्रा को दौड़ाकर, कनपटी से सटाकर गोली मार दी थी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मृतका चपौर पंचायत के काजीचक गांव की रहने वाली थी.
इसे भी पढ़े- Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे