पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एनटीपीसी परीक्षा के तीसरे दिन पाटलिपुत्र के परीक्षा केंद्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन और परीक्षा में पारदर्शिता की निगरानी की.
महाप्रबंधक ने लिया जायजा
महाप्रबंधक त्रिवेदी ने रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित एनटीपीसी परीक्षा के तीसरे दिन पाटलिपुत्र के परीक्षा केंद्र संख्या 673 और 4273 का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के मध्य पर्याप्त दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता सहित कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन से जुड़े समस्त पहलुओं की गहन निगरानी की. परीक्षार्थियों के परीक्षा भवन में प्रवेश की प्रक्रिया बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन, पहचान की जांच का जायजा लिया. एनटीपीसी परीक्षा में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए उठाए गए कदमों का मुआयना किया. महाप्रबंधक के साथ रेल भर्ती बोर्ड पटना के अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे.
मार्च तक होगी परीक्षा
एनटीपीसी परीक्षा में पारदर्शिता की प्रक्रिया को और ठोस बनाते हुए पहली बार परीक्षा के दौरान परीक्षा भवनों और केंद्र की सीसीटीवी से निगरानी रेल भर्ती बोर्ड पटना और रेल मंत्रालय नई दिल्ली में किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी काल में रेलवे पहली बार ऑनलाइन परीक्षा करायी जा रही है. जिसमें सामाजिक दूरी के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यह परीक्षा मार्च 3 चरणों में हो रही है जो मार्च तक जारी रहेगी.