पटना: पटना-गया स्टेट हाईवे (Patna-Gaya State Highway) पर धनरूआ के पास रोजाना कई घंटों सड़क जाम लगा रहता है. सड़क पर पुलिया निर्माण के चलते डायवर्सन (Diversion) पर भीषण जाम लग जाता है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
न्यायाधीश भी फंसे जाम में
वहीं, गुरुवार को एक ट्रक का गुला टूट जाने से डायवर्सन पर घंटों जाम लग गया था. पटना हाईकोर्ट के एक जज भी इस जाम में फंस गये थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न्यान्याधीश की गाड़ी को जाम से निकाला.
जल्द दो लेन में बनेगा डायवर्सन
रोजाना लग रहे सड़क जाम को लेकर पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से इस बारे में बात की गयी. उन्होंने कहा कि डायवर्सन को दो लेन में बनाना था, लेकिन ठेकेदार नहीं बना पाया है. जाम की समस्या को देखते हुए वहां जल्द दो लेन में डायवर्सन बनाया जाएगा. ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें: धनरूआ में ईटीवी भारत की खबर का असर, स्टेट हाइवे का मरम्मतीकरण शुरू
बता दें कि पटना-गया स्टेट हाइवे पर धनरूआ बाजार में बने बड़े-बड़े गड्ढों से लोग परेशान थे. ईटीवी भारत की खबर का असर होने के बाद कई जगहों पर मरम्मत का काम शुरू हुआ था.