पटना: राजधानी पटना में छठ घाटों से अनुपस्थित पाए गए 27 मजिस्ट्रेट पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई (Patna DM take Action Against 27 Magistrates) की है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही उनकी सैलरी रोकने का निर्देश दिया है. जवाब प्राप्त होने पर इन अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छठ महापर्व 2022 (Chhath Puja 2022) के सफल आयोजन के लिए लगभग 599 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी को अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इनकी उपस्थिति की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया, 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू
''छठ पर्व को सफल बनाने के लिए लगभग 599 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 27 मजिस्ट्रेट निरीक्षण के दौरान अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित थे. सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उनकी सैलरी रोकने का निर्देश दिया गया है. जवाब प्राप्त होने के बाद इन मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी''- चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
छठ पूजा की शुरूआत नहाय खाय (28 अक्टूबर शुक्रवार) से हुई है. अब दूसरा दिन यानी आज खरना (29 अक्टूबर शनिवार) की पूजा के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. तीसरे दिन- अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य (30 अक्टूबर रविवार) को होगा और आखिरी दिन व चौथे दिन- उदीयमान सूर्य को अर्घ्य (31 अक्टूबर सोमवार) दिया जाएगा.