पटना: पूरे बिहार में सर्दी का सितम जारी है. इस तरह की कड़कड़ाती ठंड में राजधानी पटना के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके. इसलिए पटना जिला प्रशासन ने स्कूल जाने वाले कक्षा दसवीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूलों को नहीं खोलने का आदेश जारी किया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आज एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाए.
ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड का सितम बढ़ा, लोग बोले- घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
स्कूलों को बंद करने का निर्देश: पटना में मौसम विभाग के अनुसार 'जिले में अगले सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे है'. इस कारण शीतलहर में शहर से लेकर गांव तक सारे लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों के अनुसार ठंड से काफी फजीहत हो रही है. आगे बताया कि सर्दी के कारण ही लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर हो रहा है. इस ठंड से खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समस्याएं देखने को मिल रही है. इन्हीं कारणों से पटना जिलाधिकारी ने कक्षा दसवीं तक स्कूल जाने वाले बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
डीएम के निर्देश पर स्कूल बंद: गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बढ़ें हुए ठंड के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पहले भी 7 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का दिशानिर्देश जारी कर दिया था. इसके साथ ही हाल के दिनों में बढ़े हुए शीतलहर को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने एक बार फिर से नया आदेश जारी करते हुए 14 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Health Care in Winter: बच्चे-बूढ़े और बीमारों के लिए सर्दी बहुत भारी, जानें कैसे रखें सेहत का ख्याल