पटना : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महादलित टोला में महादलितों के बीच झंडातोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पुनपुन में कल्याणपुर पंचायत का जायजा लिए. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त 2023 यानी की स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रत्येक वर्ष किसी ने किसी महादलित टोला में जाकर महादलित बुजुर्ग के द्वारा किए गए झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शिरकत करते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood: नेपाल में बारिश.. बिहार में चिंता, बोले संजय झा- 'खतरा नहीं लेकिन हम अलर्ट'
कल्याणपुर गांव में पहुंचे डीएम : ऐसे में एक बार फिर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पुनपुन के कल्याणपुर पंचायत के खपुरा गांव में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह जायजा लेने पहुंचे थे. अपने पूरे दलबल के साथ जायजा लिया और तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि इसका अभी फाइनल नहीं हो पाया है. कई जगह पर जिलाधिकारी जाकर दौरा करते हुए स्थल का चयन करने में लगे हैं. कहा जा रहा है कि चयन होने पर वहीं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाकर महादलित टोले में महादलित बुजुर्ग की उपस्थिति में महादलित झंडोत्तलन करेंगे और वह शिरकत करेंगे.
हर साल महादलित टोले में सीएम करते हैं शिरकत : महादलित टोलों में मुख्यमंत्री महादलित टोलों में जाकर मुख्यमंत्री झंडा तोलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मुख्यमंत्री के समक्ष उस गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडातोलन करेंगे. दरअसल, मुख्यमंत्री प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महादलित टोलों में जाकर वहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मिलकर झंडा फहराते हैं. उसमें यह शिरकत करते हैं, ऐसे में पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के खपुरा गांव में जिलाधिकारी अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर जायजा लेने पहुंच रहे हैं.
सड़क, बिजली, पानी एवं सरकार की तमाम योजनाओं को जमीन पर उतरने की तैयारी भी चल रही है. सभी विभाग के पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है की तैयारी करें.