ETV Bharat / state

पटना डीएम और एसपी ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ की बैठक, नगर कीर्तन की घटाई गई समय सीमा - ETV Bharat News

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसपी ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक (Meeting At Patna Sahib Gurdwara) की. जिसमें कई निर्णय लिये गये. नगर कीर्तन की भी समय सीमा घटाई गई है. पढ़िये पूरी खबर.

बैठक करते पटना डीएम
बैठक करते पटना डीएम
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक की गई. बैठक के दौरान सात से नौ जनवरी तक होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान कई आवश्यक निर्णय लिए गए.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने नवनिर्मित 'पटना साहिब भवन' का किया उद्घाटन, 7 से 9 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट जरूरी है. अगर जिनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगा, उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे और पूर्व में यह कार्यक्रम सात घंटे का हुआ करता था, जिसे घटाकर अब तीन घंटे का ही रखा गया है. लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संगत की संख्या भी घटती जा रही है. पहले 12,500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे. जिसकी संख्या अब पांच हजार हो गई है.

गौरतलब है कि प्रकाश पर्व के सफल और सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा तैयारी लगातार जारी है. इसके तहत भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है.

गुरुद्वारा और उसके आसपास प्रतिदिन साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. भीड़ प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा हेतु पेयजल, प्रकाश, शौचालय और नदी के किनारे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम की तैनाती और उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण, पटना DM ने दिए दिशा-निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढ़िल्लो द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक की गई. बैठक के दौरान सात से नौ जनवरी तक होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान कई आवश्यक निर्णय लिए गए.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने नवनिर्मित 'पटना साहिब भवन' का किया उद्घाटन, 7 से 9 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट जरूरी है. अगर जिनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगा, उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा.

कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे और पूर्व में यह कार्यक्रम सात घंटे का हुआ करता था, जिसे घटाकर अब तीन घंटे का ही रखा गया है. लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संगत की संख्या भी घटती जा रही है. पहले 12,500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे. जिसकी संख्या अब पांच हजार हो गई है.

गौरतलब है कि प्रकाश पर्व के सफल और सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा तैयारी लगातार जारी है. इसके तहत भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है.

गुरुद्वारा और उसके आसपास प्रतिदिन साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. भीड़ प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा हेतु पेयजल, प्रकाश, शौचालय और नदी के किनारे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम की तैनाती और उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 जनवरी से बच्चों का कोरोना टीकाकरण, पटना DM ने दिए दिशा-निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.