पटना : मजदूरों से भरी ट्रेन जयपुर से दानापुर पहुंचने के दौरान ईटीवी भारत के खास बातचीत में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेन में सिर्फ 1 हजार 200 मजदूरों को लाया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सोमवार को दो और ट्रेन राजस्थान से आने वाली है. उन ट्रेनों में उम्मीद जताई जा रही है कि छात्रों और मजदूरों को काफी संख्या में लाया जाएगा.
बसों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा मजदूरों को
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पहले ट्रिप में राजस्थान के जयपुर से 12 सौ की संख्या में मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं. उन मजदूरों को ट्रेन से उतरने के बाद दानापुर स्टेशन के बगल में रेलवे के स्कूल में स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है, जहां पर सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उन मजदूरों को परिवहन विभाग के सैकड़ों बसों के माध्यम से उनके गृह जिला तक पहुंचाया जाएगा.
21 दिनों के लिए रहना होगा क्वारंटाइन में
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि जांच के दौरान अगर कोई मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उनको पटना के ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से बिहार के सभी जिलों के सभी पंचायत प्रखंड में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इन मजदूरों को यहां से स्क्रीनिंग के बाद वहां पर 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. बाहर से आ रहे हैं मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने स्क्रीनिंग सेंटर पर ही खाने-पीने के साथ-साथ उन्हें घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है.