ETV Bharat / state

BSEB 10th Exam 2023: पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा, 16 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:06 PM IST

बिहार में दसवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले दिन पटना में परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि (Patna Divisional Commissioner Kumar Ravi) परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि
पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 (Matric Annual Exam 2023) मंगलवर से शुरू हो गई है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर समिति द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. इस साल परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. समिति के मुताबिक, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश लेना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षा में लड़कों से अधिक लड़कियां शामिल हो रही हैं. इस वर्ष राज्यभर में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Exam 2023: बिहार में मैथ्स के वायरल प्रश्न पत्र निकले फर्जी, परीक्षार्थियों ने कहा- प्रश्न रहे काफी आसान

पटना कमिश्नर ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा: सुबह से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के दौरान केंद्रों का जायजा लेने पटना कमिश्नर कुमार रवि के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पहुंचे. मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे पटना कमिश्नर कुमार रवि ने जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की मैट्रिक की परीक्षा 2023 के लिए सभी जगहों पर तैयारी की गई है. 71 केंद्र बनाए गए हैं पटना में और लगभग 71000 परीक्षार्थी हैं. सभी जगहों पर शांतिपूर्वक एग्जाम हो इसके लिए सभी जगह पर स्टैटिक दंडाधिकारी और वीक्षकों की नियुक्ति की गई है और सभी जगहों पर जो प्रक्रिया निर्धारित की गई है.

"बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उसके अनुसार कार्य हो, वह सभी लोगों को बताया गया है और उसका अनुपालन किया जा रहा है. नकल रोकने और सभी चीजों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. जो भी सेंटर है, उसमें स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं और साथ ही वीक्षक जो प्रतिनियुक्त किए गए हैं, उनको भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है और उनको भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है. प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भी सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं. अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है."- कुमार रवि, कमिश्नर, पटना

16 लाख छात्र हो रहे शामिल: गौतलब है कि इस बार 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हों रहे हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 31 हजार 213 और छात्रों की संख्या 8 लाख 3 हजार 201 है. मैट्रिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम पाली में कुल 8 लाख 25 हजार 121 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. जिसमें छात्राओं की संख्या 4 लाख 16 हजार 960 और छात्रों की संख्या 4 लाख 8 हजार 161 होगी. दूसरी पाली में 8 लाख 12 हजार 293 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिसमें छात्राओं की संख्या 4 लाख 14 हजार 253 और छात्रों की संख्या 3 लाख 98 हजार 40 है.

"पटना जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 70 हजार 930 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. जिसमें पहली पाली में 36 हजार 112 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. छात्राओं की संख्या 18 हजार 987 और छात्रों की संख्या 17 हजार 125 है. वहीं, दूसरी पाली में 34 हजार 818 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या 18 हजार 408 और छात्रों की संख्या 16 हजार 410 है."- कुमार रवि, कमिश्नर, पटना

पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 (Matric Annual Exam 2023) मंगलवर से शुरू हो गई है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर समिति द्वारा सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. इस साल परीक्षा में 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. समिति के मुताबिक, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश लेना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार परीक्षा में लड़कों से अधिक लड़कियां शामिल हो रही हैं. इस वर्ष राज्यभर में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Inter Exam 2023: बिहार में मैथ्स के वायरल प्रश्न पत्र निकले फर्जी, परीक्षार्थियों ने कहा- प्रश्न रहे काफी आसान

पटना कमिश्नर ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा: सुबह से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा के दौरान केंद्रों का जायजा लेने पटना कमिश्नर कुमार रवि के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह पहुंचे. मैट्रिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे पटना कमिश्नर कुमार रवि ने जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की मैट्रिक की परीक्षा 2023 के लिए सभी जगहों पर तैयारी की गई है. 71 केंद्र बनाए गए हैं पटना में और लगभग 71000 परीक्षार्थी हैं. सभी जगहों पर शांतिपूर्वक एग्जाम हो इसके लिए सभी जगह पर स्टैटिक दंडाधिकारी और वीक्षकों की नियुक्ति की गई है और सभी जगहों पर जो प्रक्रिया निर्धारित की गई है.

"बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उसके अनुसार कार्य हो, वह सभी लोगों को बताया गया है और उसका अनुपालन किया जा रहा है. नकल रोकने और सभी चीजों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है. जो भी सेंटर है, उसमें स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं और साथ ही वीक्षक जो प्रतिनियुक्त किए गए हैं, उनको भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है और उनको भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है. प्रश्न पत्र की गोपनीयता को भी सुरक्षित करने के लिए सीसीटीवी इंस्टॉल किए गए हैं. अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत सामने नहीं आई है."- कुमार रवि, कमिश्नर, पटना

16 लाख छात्र हो रहे शामिल: गौतलब है कि इस बार 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हों रहे हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या 8 लाख 31 हजार 213 और छात्रों की संख्या 8 लाख 3 हजार 201 है. मैट्रिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम पाली में कुल 8 लाख 25 हजार 121 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. जिसमें छात्राओं की संख्या 4 लाख 16 हजार 960 और छात्रों की संख्या 4 लाख 8 हजार 161 होगी. दूसरी पाली में 8 लाख 12 हजार 293 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिसमें छात्राओं की संख्या 4 लाख 14 हजार 253 और छात्रों की संख्या 3 लाख 98 हजार 40 है.

"पटना जिले में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 70 हजार 930 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. जिसमें पहली पाली में 36 हजार 112 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. छात्राओं की संख्या 18 हजार 987 और छात्रों की संख्या 17 हजार 125 है. वहीं, दूसरी पाली में 34 हजार 818 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या 18 हजार 408 और छात्रों की संख्या 16 हजार 410 है."- कुमार रवि, कमिश्नर, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.