पटना: कोरोना प्रोटोकॉल के खत्म होने के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां पटना के गांधी मैदान में शुरू कर दी गई है. यहां गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पटना जिला के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के साथ जिलाधिकारी और पटना एसएसपी पहुंचे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया है.
गांधी मैदान में तैयारियों का निरीक्षण: पटना स्थित गांधी मैदान पहुंचे पटना प्रमंडलीय आयुक्त के साथ-साथ पटना जिलाधिकारी ने पटना नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियों की जानकारी ली है. इस दौरान गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का परेड और झांकी देखने वाले हजारों लोगों के लिए दर्शक दीर्घा की मजबूती को मजबूती से बनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जायजा लेते समय पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बांस और बल्लों से लगाई गई दर्शक दीर्घा की भी जांच की. इसके साथ ही गांधी मैदान परिसर के अंदर इस वर्ष तैयार होने वाले झांकियों के तैयारियों का भी जायजा लिया है.
12 विभागों की झांकियां होगी: वहीं इस निरीक्षण में पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कुल 12 विभागों की झांकियों को प्रस्तुत किया जाना है. इसके साथ ही परेड की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इस साल 17 कंटोन्मेंट की परेड को प्रस्तुत किया जाएगा. इस साल में कोरोना प्रोटोकॉल खत्म होने के बाद दर्शक दीर्घा का निर्माण भी करवाया जा रहा है. जहां दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही इस साल आर्मी बैंड कॉन्सर्ट की टीम भी शामिल हो रही है. इस तरीके से आर्मी बैंड कॉन्सर्ट की ओर से गणतंत्र दिवस के दौरान म्यूजिकल प्रस्तुति दी जाएगी.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: पटना एसएसपी ने सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह राज्य स्तर का कार्यक्रम होता है. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पटना गांधी मैदान के अंदर गणतंत्र दिवस समारोह के दिन प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मुकम्मल जांच की जाएगी. उसके बाद ही उनलोगों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए विशेष ट्रैफिक रूट की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. पटना गांधी मैदान में आसपास के ट्रैफिक रूट को तैयार किया गया है.
3 क्यूआरटी टीम भी रहेगी मौजूद: इसके लिए आसपास के सारे ट्रैफिक रूट को भी सुदृढ़ किया जाएगा. जिन लोगों के पास वाहन पास होंगे. सिर्फ उन्हीं के वाहनों को गांधी मैदान के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और गणतंत्र दिवस समारोह के दिन यानी मैदान और उसके आसपास के कुछ सड़कों को वन वे बनाया जाएगा. वहीं कुछ सड़कों को कुछ समय के लिए ब्लॉक करने के बाद देर शाम तक शुरू करने का निर्देश दिया जाएगा. गांधी मैदान और उसके आसपास पटना पुलिस के 3 क्यूआरटी टीम भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मौजूद रहेगी.
"गणतंत्र दिवस समारोह राज्य स्तर का कार्यक्रम होता है. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पटना गांधी मैदान के अंदर गणतंत्र दिवस समारोह के दिन प्रवेश करने वाले सभी लोगों की मुकम्मल जांच की जाएगी. उसके बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी"-. मानवजीत सिंह ढिल्लों, एसएसपी, पटना
यह भी पढे़ं- पटना पुलिस लाइन में SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला