पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर पटना जिला से लगने वाले 8 जिलों के सीमाओं को शनिवार की रात 12 बजे से सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिलों के सीमा पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे पटना जिला में साथ चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें से 33 सीमाओं के नजदीक है और 27 पटना शहर में बनाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक नदी के रास्ते किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर भी पटना पुलिस की पैनी नजर है. दूसरे चरण के मतदान के दिन यानी कि 3 नवंबर को नदियों में पेट्रोलिंग के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमों को लगाया जाएगा. इसके साथ ही 3 नवंबर को पटना जिला के गंगा नदी हो के सभी घाटों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए है.
नदी पर भी पहरा
बता दें कि इन घाटों पर किसी प्रकार के नामों के परिचालन पर उस दिन पूरी तरह से रोक रहेगा. सभी सीमाओं पर स्थानीय थाना के पुलिस के साथ-साथ पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मौके पर मौजूद पारा मिलिट्री के कोर्ट और स्थानीय थाने की पुलिस किसी भी अवांछित तत्व या गाड़ी को शहर में प्रवेश करने से रोकती नजर आ रही है.