ETV Bharat / state

बिहार में पटना जिला बना कोरोना का हॉटस्पॉट

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है. वर्तमान में पटना जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16421 हो गई है. वहीं पटना के कुल 23 प्रखंडों में से वर्तमान समय में सिर्फ मनेर में 50 से कम एक्टिव मरीज हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:57 PM IST

पटना: कोरोना के इस दूसरे लहर में प्रदेश की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है. बिहार की राजधानी पटना कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 16421 है और अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 617 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

युवा वर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित
पटना में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग हैं. जिले में 25 से 49 वर्ष तक की आयु के 8885 लोग संक्रमित हैं जो की जिले में कुल संक्रमित का 77% है. इसके अलावा 0 से 24 वर्ष के एक्टिव मरीजों की संख्या 3366 है जो कि कुल मरीजों की संख्या का 22.9% है. जबकि 50 से 74 वर्ष की उम्र के 3501 एक्टिव मरीज हैं जो कुल मरीज के 21.3% हैं. वहीं सबसे कम 75 से 99 वर्ष की उम्र के लोग हैं जिनकी संख्या 269 है.

पटना
बिहार में पटना जिला बना कोरोना का हॉटस्पॉट

ये भी पढ़ें : पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने कर दी हत्या, फिर खुद दे दी जान

पटना जिले के किस प्रखंड में कितने मरीज
जिला सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना के कुल 23 प्रखंडों में से वर्तमान समय में सिर्फ एक मनेर ही ऐसा प्रखंड है जहां 50 से कम एक्टिव मरीज हैं. मनेर में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है. जबकि पटना सदर इलाके की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. यह संख्या 11156 है.

पटना के प्रखंड और वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या -:

प्रखंडकोरोना संक्रमितों की संख्या
पटना सदर11156
दानापुर955
बिहटा176
मनेर37
फुलवारीशरीफ 675
संपतचक224
विक्रम56
नौबतपुर 67
पुनपुन 113
धनरूआ68
दुल्हिन बाजार 135
पालीगंज162
फतुहा455
दनियावां60
खुसरूपुर59
बख्तियारपुर363
अथमलगोला173
बाढ़731
बेलछी 159
पंडारक151
घोसवारी50
मोकामा243

पटना: कोरोना के इस दूसरे लहर में प्रदेश की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है. बिहार की राजधानी पटना कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 16421 है और अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 617 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

युवा वर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित
पटना में संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार संक्रमण की चपेट में सबसे अधिक युवा वर्ग के लोग हैं. जिले में 25 से 49 वर्ष तक की आयु के 8885 लोग संक्रमित हैं जो की जिले में कुल संक्रमित का 77% है. इसके अलावा 0 से 24 वर्ष के एक्टिव मरीजों की संख्या 3366 है जो कि कुल मरीजों की संख्या का 22.9% है. जबकि 50 से 74 वर्ष की उम्र के 3501 एक्टिव मरीज हैं जो कुल मरीज के 21.3% हैं. वहीं सबसे कम 75 से 99 वर्ष की उम्र के लोग हैं जिनकी संख्या 269 है.

पटना
बिहार में पटना जिला बना कोरोना का हॉटस्पॉट

ये भी पढ़ें : पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने कर दी हत्या, फिर खुद दे दी जान

पटना जिले के किस प्रखंड में कितने मरीज
जिला सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना के कुल 23 प्रखंडों में से वर्तमान समय में सिर्फ एक मनेर ही ऐसा प्रखंड है जहां 50 से कम एक्टिव मरीज हैं. मनेर में एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है. जबकि पटना सदर इलाके की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. यह संख्या 11156 है.

पटना के प्रखंड और वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या -:

प्रखंडकोरोना संक्रमितों की संख्या
पटना सदर11156
दानापुर955
बिहटा176
मनेर37
फुलवारीशरीफ 675
संपतचक224
विक्रम56
नौबतपुर 67
पुनपुन 113
धनरूआ68
दुल्हिन बाजार 135
पालीगंज162
फतुहा455
दनियावां60
खुसरूपुर59
बख्तियारपुर363
अथमलगोला173
बाढ़731
बेलछी 159
पंडारक151
घोसवारी50
मोकामा243
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.