पटना: 19 सितंबर, 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को कई दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. इसके चलते जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. राजधानी में प्रशासन अलर्ट मोड पर है. डीएम कुमार रवि की माने तो सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
दरअसल, बिहार में 19 दिसंबर को वामदलों ने एनआरसी और बिहार में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार बंद बुलाया है. तो वहीं, 20 दिसंबर को जन अधिकार पार्टी और कांग्रेस की तरफ से इसी मुद्दे को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया है. दूसरी ओर आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है. तीन दिन विभिन्न दलों के बुलाए गए बिहार बंद को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इन तीनों दिन विभिन्न दलों के बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजधानी पटना के चौक चौराहों पर आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसको लेकर व्यापक तौर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह दंडाधिकारी को भी तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि बंद के दौरान किसी भी दल की ओर से जबरन बंद कराए जाने पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश भी जारी किए गए हैं. अगर इस दौरान सरकारी संपत्ति को बंद समर्थक नुकसान पहुंचाते हैं, तो उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.
- अपील:- जिलाधिकारी कुमार रवि ने बंद समर्थकों से अपील करते हुए कहा है कि बंद समर्थक किस के साथ किसी भी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती न करें. अन्यथा उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी मैदान और अशोक राजपथ के आसपास धारा-144 लागू होने की बात भी कही है.