पटनाः घर डूब गए. सामान डूब गए. पास में पैसे नहीं. फिर भी बाढ़ (Flood in Bihar) पीड़ितों को दाना-पानी के लिए मोहताज नहीं रहने दिया जा रहा है. बिहार के 17 बाढ़ राहत शिविर में ना सिर्फ रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. बल्कि पर्व का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने बहनों और भाई के प्यार को कम नहीं होने दिया. पटना जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत शिविर में राखी और मिठाईयां बटवा कर सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी
बाढ़, मोकामा, पटना मिलाकर 17 बाढ़ राहत केंद्रों में बहनों को राखी और मिठाइयां दी गई. बहनों ने भाई को राखी बांधा. बता दें कि पटना जिला प्रशासन की कवायद लगातार जारी है. पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य की मुहिम लोगों को काफी सराहनीय लग रही है. रक्षाबंधन त्योहार के दिन पटना जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित बहनों के लिए उनके भाइयों के कलाइयों पर बांधने वाली राखी और मिठाई की व्यवस्था भी पटना जिला प्रशासन की ओर से की गई है.
पटना जिला प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार में राखी और मिठाइयों का हर राहत शिविर में व्यवस्था किया गया है. जिससे बाढ़ पीड़ितों की भावनाओं और खुशियों में किसी प्रकार की कमी न रह जाए. बता दें कि बिहार के कई जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं. हालांकि गंगा के बढ़ते जलस्तर में काफी गिरावट होनी शुरू हो गई है. लेकिन कई लोगों के घरों में अब तक जलजमाव है. इस कारण कई परिवार राहत शिविरों में अपना आशियाना बनाये हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन