पटना: शहर के आशियाना दीघा मोड़ पर स्थित अंबेडकर कॉलोनी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जहां गरीबों की झोपड़ियों को तोड़ दिया गया. जिसके कारण कड़ाके की ठंड में रात भर उनको सड़क के किनारे सोना पड़ा.
गरीब लगा रहे गुहार
एक तरफ जहां सरकार गरीबों के लिए रैन बसेरा बना रही है, जगह-जगह अलाव जला रही है और कंबल वितरण कर रही है. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के कारण गरीबों की बस्ती को तोड़ दिया है. जिस पर गरीबों का कहना है कि इस ठंड में उनके रहने के लिए कोई जगह नहीं है. उनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको रात भर ऐसे ही ठिठुरना पड़ा. ऐसे में वे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके लिए कुछ रहने की व्यवस्था करे.
लालू सरकार ने बनवाई थी इमारतें
बता दें कि लालू सरकार ने राजधानी के कई इलाकों में गरीबों के रहने के लिए बहुमंजिला इमारतें बनवाई थी. जिसमें अंबेडकर कॉलोनी भी शामिल है. लेकिन बीती रात प्रशासन ने इन पर अतिक्रमण का हथौड़ा चला दिया.