पटना: राजधानी की मुख्य सड़क बेली रोड पर रविवार के दिन घंटों जाम की स्थिति बनी रही. बेली रोड में रूपसपुर नहर के पास लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम हटवाने में नाकाम दिखी. बेली रोड में ओवर ब्रिज बनने के बाद भी रूपसपुर नहर के पास घंटों जाम लगना कहीं ना कहीं पटना के ट्रैफिक सिस्टम पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है.
सड़क पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा
पटना के बेली रोड में तमाम बड़े-बड़े पेड़ को काट कर इसका चौड़ीकरण किया गया था. खास कर यह कार्य शेखपुरा मोड़ से लेकर और गोला रोड तक दोनों तरफ 110 फीट से भी ज्यादा चौड़ी सड़क है. लेकिन, अतिक्रमण के कारण सड़क पर मुश्किल से दोनों तरफ 20 से 25 फीट ही वाहनों का परिचालन हो पाता है. कई बार अतिक्रमण को हटाया भी गया. लेकिन, स्थानीय पुलिस के लापरवाही के कारण फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्जा जारी है.
पुलिस विभाग सुस्त
पटना के ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भले ही कुछ भी कहे लेकिन जाम का नजारा आए दिन देखने को मिल ही जाता है. राजधानी में ट्रैफिक की व्यवस्था लचर है. जिस कारण लोगों को घंटों जाम से हलकान रहना पड़ता है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.