पटनाः राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी नगर के पालीमोड़ स्थित यादवनगर में बीते शुक्रवार की रात दो नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर बैठी एक महिला के उपर दो राउंड गोलियां चलायी. महिला ने भागकर घर में घुस दरवाजा बंद करते हुये किसी तरह से अपनी जान बचायी. महिला के बच जाने के बाद दोनों युवकों ने गाली गलौज करते हुये उसके घर पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये. घर की खिड़की के शीशे टूट गये.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी में छात्र की मौत मामले की जांच करने पहुंची अतिपिछड़ा राज्य आयोग की टीम
क्या है विवादः मुहल्ले के लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुये महिला से पूछताछ की. पूछताछ में महिला ललिता देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छत से पानी नाली के माध्यम से सड़क पर गिर रहा था. इसी दौरान उसके पड़ोसी विजेन्द्र यादव के पुत्र प्रेमचन्द कुमार ने गाली गलौज करते हुये समझा देने की धमकी दी थी. ललिता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा दी गयी धमकी को हमने नजरअंदाज कर दिया.
गाली गलौज करने के बाद चलायी गोलीः शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे दो युवक जिनकी उम्र करीब बीस से पच्चीस के बीच होगी अचानक घर के पास आकर गाली गलौज देना शुरू कर दिया. ललिता ने बताया कि उस वक्त वह घर के बाहर ही बैठी हुयी थी. दोनों युवक को गाली गलौज देते देख वह भागकर घर में जाना चाही, इसीबीच दोनों ने कमर से पिस्तौल निकाल गोली चला दी.
पुलिस कर रही जांच: ललिता देवी ने बताया दोनों युवकों में से एक ने अपने चेहरे को गमछा से ढंक रखा था, जबकि एक ने अपने चेहरे पर काले रंग का मास्क लगा रखा था. बताया जाता है कि पुलिस प्रेमचन्द कुमार के घर पर पूछताछ के लिये गयी थी, लेकिन वह पुलिस को घर में नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है. अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.