पटना: राजधानी पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम शाम में आयोजित की गई है. बीजेपी चाणक्य के आगमन पर कार्यकर्ताओं की तरफ से कई बैनर और पोस्टर लगाकर आगमन का भव्य आयोजन किया गया है. पटना ज्ञान भवन में बीजेपी की तरफ से स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह और किसान समागम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर शामिल होने के लिए आ रहे अमित शाह के लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार में खिसक रही BJP की जमीन, इसी डर से बार-बार आ रहे हैं अमित शाह'- तेजस्वी यादव
बैनर पोस्टर के साथ बाइक रैली से स्वागत: बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी आज शाम राजधानी पटना पहुंचेंगे. हम सभी कार्यकर्ताओं में इसके लिए काफी उत्साह है. उनके स्वागत के लिए बैनर, पोस्टर, झंडा और फूलों की बरसात की जाएगी. साथ ही बाइक रैली की भी व्यवस्था की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री आज दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वामी सहजानंद कार्यक्रम में आयोजन किया गया है.
पटना साहिब भी जाएंगे अमित शाह: इस कार्यक्रम के बाद पटना सिटी पहुंचकर गुरुद्वारा में दर्शन करने जाएंगे. उसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचकर बैठकों भी करेंगे. बता दें कि इस बैनर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बिहार का नेतृत्व कर्ता के रूप में दिखाया गया है. बीजेपी के सभी प्रकोष्ठ सदस्यों ने हर एक चौक चौराहों पर पोस्टर लगाया है. कई पोस्टरों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हनुमान के रूप में दर्शाया गया है. जिस तरह से भगवान राम और हनुमान के द्वारा लंका विजय किया गया था. उसी प्रकार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हनुमान के रूप में देश में काम करने में लगे हैं. इस तरह से बताया गया है कि बिहार के विजय के लिए नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर वे रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हैं .
"केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पटना आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं के द्वारा राजधानी के कई चौक चौराहों पर स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं. अलग-अलग टोलियां बनाकर गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है. राजधानी पटना के सभी चौक चौराहों पर तैयारियों के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने के लिए ज्ञान भवन में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होंगे" .- मनोज कुमार, बीजेपी कार्यकर्ता