ETV Bharat / state

Patna New Collectorate : 2024 मार्च तक तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय भवन, कमिश्नर ने लिया निर्माण कार्य का जायाजा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 7:21 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में बन रहे नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य का पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग के तैयार हो जाने से लोगों को एक छत के नीचे ही सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर.. जिउतिया

नए समारणालय भवन का जायजा लेते पटना कमिश्नर
नए समारणालय भवन का जायजा लेते पटना कमिश्नर

पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह सचिव भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. यहां निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. मार्च, 2024 तक नया भवन तैयार हो जाएगा. यहां एक छत के नीचे ही जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे. वहीं नया समाहरणालय भवन जिलेवासियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन होगा. यह भवन स्थापत्य कला का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

ये भी पढ़ें : Patna News: मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने किया स्थल निरीक्षण

कमिश्नर ने लिया जायजा : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर का स्थल भ्रमण कर नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति का जायजा लिया. निर्माण स्थल पर ही उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की और पीपीटी के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया. कुमार रवि ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

25 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य : नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य 18 मई, 2022 को प्रारंभ किया गया था. एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य की पूर्णता अवधि 25 महीने (जून, 2024) है. इससे पहले जिलेवासियों को यह सौगात मिलेगी. निरीक्षण में पाया गया कि स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है. आयुक्त श्री रवि ने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है. दिसंबर तक संरचना का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद फिनिशिंग टच दिया जाएगा.

"इस वित्तीय वर्ष के अंत तक नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. मार्च, 2024 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. यहां आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी. बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय एवं पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था होगी. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे". - कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

नया भवन होगा वन-स्टाॅप साॅल्यूशन : प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर में गंगा नदी एवं दक्षिण में गांधी मैदान है. रवि ने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा. जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा.

पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह सचिव भवन निर्माण विभाग कुमार रवि ने नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. यहां निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. मार्च, 2024 तक नया भवन तैयार हो जाएगा. यहां एक छत के नीचे ही जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे. वहीं नया समाहरणालय भवन जिलेवासियों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन होगा. यह भवन स्थापत्य कला का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण है.

ये भी पढ़ें : Patna News: मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा नया समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने किया स्थल निरीक्षण

कमिश्नर ने लिया जायजा : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर का स्थल भ्रमण कर नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति का जायजा लिया. निर्माण स्थल पर ही उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की और पीपीटी के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया. कुमार रवि ने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

25 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य : नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य 18 मई, 2022 को प्रारंभ किया गया था. एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य की पूर्णता अवधि 25 महीने (जून, 2024) है. इससे पहले जिलेवासियों को यह सौगात मिलेगी. निरीक्षण में पाया गया कि स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है. आयुक्त श्री रवि ने कहा कि निर्माण कार्य में भौतिक प्रगति काफी अच्छी है. दिसंबर तक संरचना का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद फिनिशिंग टच दिया जाएगा.

"इस वित्तीय वर्ष के अंत तक नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. मार्च, 2024 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. यहां आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी. बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय एवं पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था होगी. मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होंगे". - कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

नया भवन होगा वन-स्टाॅप साॅल्यूशन : प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन परिसर के उत्तर में गंगा नदी एवं दक्षिण में गांधी मैदान है. रवि ने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थित यह परिसर स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा. उच्च तकनीकों पर आधारित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन निर्माण के बाद राज्य की राजधानी में एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा. जिलेवासियों के लिए यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.