ETV Bharat / state

पटना: सिविल सर्जन कोरोना संक्रमित, PMCH के कोविड वार्ड में लगाए गए 4 वेंटिलेटर

पटना के जिला सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

पटना सिविल सर्जन
पटना सिविल सर्जन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:13 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:48 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 415 नए केस सामने आए. इसके साथ ही जिला सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार के दिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन फिलहाल होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

बता दें कि हेल्थ इमरजेंसी लागू होने के बाद सिविल सर्जन बिना छुट्टी लिए लगातार काम कर रहे थे. हाथ में फैक्चर होने के बाद जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसकी काफी सराहाना हो रही है.

पीएमसीएच के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर शुरू
मंगलवार को एक ओर जहां सीएस के संक्रमित होने के बुरी खबर सामने आई, वहीं एक राहत भरी खबर भी आई. दरअसल, मंगलवार के दिन पीएमसीएच के कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड में चार वेंटिलेटर सुचारू रूप कार्य करने लगे. इसके अलावे 21 वेंटिलेटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में है. वर्तमान समय में 100 बेड के इस कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड में 30 संक्रमित मरीज एडमिट है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान 24 घंटे के अंदर कम से कम चार वेंटिलेटर शुरू करने का निर्देश दिया था.

पीएमसीएच, पटना
पीएमसीएच

आईएमए ने स्वास्थ्य सचिव को बदले जाने का फैसले का किया स्वागत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को सरकार द्वारा बदले जाने के फैसले का स्वागत किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे उदय सिंह कुमावत को प्रधान सचिव के पद से हटाने के लिए आईएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. सरकार द्वारा उदय सिंह कुमावत को हटाकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर प्रत्यय अमृत को लाया गया है. सरकार के इस फैसले के लिए आईएमए ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

पीएमसीएच में लगाए गए वेंटीलेटर
पीएमसीएच में लगाए गए वेंटीलेटर

पीएमसीएच में मंगलवार के दिन मिले 68 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना के कुल 366 सैंपल जांच किए गए जिनमें 233 सैंपल आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच किए गए. जबकि 133 सैंपल रैपिड एंटीजन किट से जांच किए गए. इन 366 सैंपल में 68 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें एक पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सक भी शामिल है. मंगलवार के दिन पॉजिटिव आए रिपोर्ट में पीएमसीएच के अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि अब तक पीएमसीएच के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को मिला दे तो लगभग 200 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और पीएमसीएच के एक चिकित्सक की कोरोना से जान भी जा चुकी है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. मंगलवार को जिले में कोरोना के 415 नए केस सामने आए. इसके साथ ही जिला सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार के दिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन फिलहाल होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

बता दें कि हेल्थ इमरजेंसी लागू होने के बाद सिविल सर्जन बिना छुट्टी लिए लगातार काम कर रहे थे. हाथ में फैक्चर होने के बाद जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसकी काफी सराहाना हो रही है.

पीएमसीएच के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर शुरू
मंगलवार को एक ओर जहां सीएस के संक्रमित होने के बुरी खबर सामने आई, वहीं एक राहत भरी खबर भी आई. दरअसल, मंगलवार के दिन पीएमसीएच के कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड में चार वेंटिलेटर सुचारू रूप कार्य करने लगे. इसके अलावे 21 वेंटिलेटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में है. वर्तमान समय में 100 बेड के इस कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड में 30 संक्रमित मरीज एडमिट है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान 24 घंटे के अंदर कम से कम चार वेंटिलेटर शुरू करने का निर्देश दिया था.

पीएमसीएच, पटना
पीएमसीएच

आईएमए ने स्वास्थ्य सचिव को बदले जाने का फैसले का किया स्वागत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को सरकार द्वारा बदले जाने के फैसले का स्वागत किया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे उदय सिंह कुमावत को प्रधान सचिव के पद से हटाने के लिए आईएमए ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. सरकार द्वारा उदय सिंह कुमावत को हटाकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर प्रत्यय अमृत को लाया गया है. सरकार के इस फैसले के लिए आईएमए ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

पीएमसीएच में लगाए गए वेंटीलेटर
पीएमसीएच में लगाए गए वेंटीलेटर

पीएमसीएच में मंगलवार के दिन मिले 68 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार के दिन पीएमसीएच में कोरोना के कुल 366 सैंपल जांच किए गए जिनमें 233 सैंपल आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच किए गए. जबकि 133 सैंपल रैपिड एंटीजन किट से जांच किए गए. इन 366 सैंपल में 68 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें एक पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सक भी शामिल है. मंगलवार के दिन पॉजिटिव आए रिपोर्ट में पीएमसीएच के अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि अब तक पीएमसीएच के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को मिला दे तो लगभग 200 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और पीएमसीएच के एक चिकित्सक की कोरोना से जान भी जा चुकी है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.