पटना: राजधानी में कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. अपने अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने बैठक की रिपोर्ट भी ली है. वहीं, केंद्र सरकार ने पटना सहित बिहार के कुछ शहरों को लॉक डाउन करने की अनुशंसा भी की है. मुख्यमंत्री ने बिहार की सभी फ्लाइटों रद्द करने के लिए अनुरोध भी किया है.
सीएम की उच्चस्तरीय बैठक
कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत और एक मरीज के भर्ती होने की खबर के बाद नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है. दोनों मरीज बाहर से पटना लौटे थे और सरकार की सबसे बड़ी परेशानी बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे बिहार के लोग हैं. इस को लेकर मुख्यमंत्री ने हाई लेवल बैठक बुलाई है. बैठक में आगे क्या कुछ रणनीति अपनाई जाए, इस पर फैसला होगा. इससे पहले भी कई बड़े कदम उठाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना पॉजिटिव का दूसरा केस आया सामने, AIIMS में हो रहा इलाज
शहरों को लॉक डाउन करने की अनुशंसा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से फोन पर बात भी की है और बिहार की सभी फ्लाइटों को रद्द करने का अनुरोध किया है. वहीं सरकार की तरफ से पटना सहित बिहार के कुछ शहरों को लॉक डाउन करने की अनुशंसा की गई है. जिस पर ही फैसला होना है. मुख्यमंत्री की आज की बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं. वहीं रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर रहा. पूरे बिहार में यह पूरी तरह से सफल रहा.