ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में दो क्विंटल महुआ फूल के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार - Masouri Police

मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑटो से दो क्विंटल महुआ फूल बरामद किया. इस दौरान गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप है.

3
3
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:27 AM IST

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, इसके बाद भी नशे के कारोबाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इधर मसौढ़ी पुलिस (Masouri Police) इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-Audio Viral: 'शराब तस्करी में बाप-बेटे को फंसा दूंगा, अभी देखी नहीं दारोगा की ताकत'

मसौढ़ी पुलिस ने दो क्विंटल महुआ फूल बरामद किया है. इस दौरान महुआ फूल ले जा रहे ऑटो को भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के कोरियावां मोड़ के पास की. इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया है.

इन्हें भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में अजब गजब खेल, सरसों तेल की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

गिरफ्तार ऑटो चालक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव का रहने वाला है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरियावां मोड़ के पास एक ऑटो से शराब माफिया महुआ फूल ले कर जा रहे हैं. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त ऑटो को जप्त कर लिया गया. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो पर करीब दो क्विंटल महुआ फूल लदा हुआ था.

पूरे मामले पर मसौढ़ी प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने आगे बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफ्तार ऑटो चालक के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसकी जांच की जा रही है, जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में मसौढ़ी पुलिस की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इससे इलाके में हड़कंप है.

नेटः मद्य निषेध विभाग की ओर से दो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. 18003456268 और 15545 नंबर पर कोई भी व्यक्ति शराब तस्करी, क्रय-विक्रय, वितरण, संग्रह-भंडारण, परिवहन एवं सेवन की जानकारी दे सकते है.

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, इसके बाद भी नशे के कारोबाड़ी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इधर मसौढ़ी पुलिस (Masouri Police) इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-Audio Viral: 'शराब तस्करी में बाप-बेटे को फंसा दूंगा, अभी देखी नहीं दारोगा की ताकत'

मसौढ़ी पुलिस ने दो क्विंटल महुआ फूल बरामद किया है. इस दौरान महुआ फूल ले जा रहे ऑटो को भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के कोरियावां मोड़ के पास की. इस दौरान पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया है.

इन्हें भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में अजब गजब खेल, सरसों तेल की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी

गिरफ्तार ऑटो चालक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव का रहने वाला है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरियावां मोड़ के पास एक ऑटो से शराब माफिया महुआ फूल ले कर जा रहे हैं. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त ऑटो को जप्त कर लिया गया. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो पर करीब दो क्विंटल महुआ फूल लदा हुआ था.

पूरे मामले पर मसौढ़ी प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने आगे बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफ्तार ऑटो चालक के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसकी जांच की जा रही है, जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में मसौढ़ी पुलिस की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इससे इलाके में हड़कंप है.

नेटः मद्य निषेध विभाग की ओर से दो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. 18003456268 और 15545 नंबर पर कोई भी व्यक्ति शराब तस्करी, क्रय-विक्रय, वितरण, संग्रह-भंडारण, परिवहन एवं सेवन की जानकारी दे सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.