पटना : देश के गृह मंत्री व बीजेपी के चाणक्य अमित शाह आज बिहार दौरे पर (Amit Shah Bihar Visit) हैं. इस दौरान उन्हें पटना भी आना है. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा चुस्त दुरुस्त है. पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद पटना हवाईअड्डे पर जबरदस्त जांच की जा रही है. सीआईएसएफ के जवान चाक-चौबंद होकर लगातार आने-जाने वाले यात्रियों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar News: अमित शाह का बिहार दौरा, स्टिंगर मिसाईल से लैस आतंकियों को लेकर अलर्ट.. भारत-नेपाल बॉर्डर सील
CISF के जवान मुस्तैद : डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सीआईएसएफ जवान पूरी तरह से मुस्तैद है. यात्री पटना एयरपोर्ट पर जिस गाड़ी से आ रहे हैं उसकी भी जांच की जा रही है. पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से लेकर एयरपोर्ट के निकास द्वार तक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार, यह प्रक्रिया आज भर दिन जारी रहेगी. जब तक अमित शाह दिल्ली नहीं चले जाएंगे तब तक सीआईएसएफ के जवान पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे.
पटना में है अमित शाह का कार्यक्रम : बता दें कि अमित शाह आज शाम 4:00 बजे पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में पहुंचेंगे. जहां से वह पटना के बाबू सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करने निकलेंगे. ऐसे में स्टेट हैंगर से लेकर पूरे एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है.
किसी भी हमले से निपने की तैयारी : यहां यह बताना भी जरूरी है कि एडीजी सुरक्षा सुनील कुमार ने कहा था कि चूंकि आतंकियों के पास रॉकेट स्टिंगर मिसाईल उपलब्ध हो चुका है, ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसी को लेकर हेलीपैड के इलाके में सघन गश्ती कर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. वहीं भारत-नेपाल बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है.