पटना: राजधानी के एम्स के चिकित्सकों और नर्सों सहित कर्मचारियों ने हाथरस में हुई घटना को लेकर दो मिनट का मौन रखा. एम्स के कर्मचारियों की ओर से हाथरस में हुये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. इस घटना में संलिप्त दोषियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हुये कड़ी सजा देने की मांग की गई.
हाथरस घटना को लेकर रखा मौन
पटना एम्स के मुख्य भवन में फैकल्टी एसोसिएशन की ओर से हाथरस घटना को लेकर धरना आयोजित किया गया. जिसमें निदेशक के साथ चिकित्सक, नर्स और कर्मचारियों ने घटना पर संवेदना व्यक्त की. दो मिनट का मौन रखते हुए पीड़िता के आत्मा को श्रद्धांजलि दी. डॉक्टरों ने कहा कि देशभर में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और हिंसा की घटना लगातार बढ़ती जा रही है और हम विरोध कर इसे भुल जाते है. जबकि ऐसा कदम उठाने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं न हों और दुर्बल वर्गों में आत्मविश्वास बढ़े.
दोषियों को फांसी देने की मांग
वहीं, इस दौरान एम्स के कर्मियों की ओर से निर्णय लिया गया कि बच्चों की आत्मरक्षा के लिए कैंपस में कराटे जैसे प्रशिक्षण शुरू किये जाये. स्कूली बच्चियों के लिये सुरक्षा का कार्यक्रम कराये जाये ताकि वह अपने सुरक्षा घेरे में रहें और किसी भी अवांछनीय परिस्थिति का सामना कर सकें. साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में सतर्क रहें. डॉक्टरों ने हाथरस में हुए घटना को लेकर मौन रखते हुए दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की.