ETV Bharat / state

VIDEO: पटना AIIMS के डॉक्टर ने कार के बोनट पर सिपाही को 900 मीटर तक घसीटा - Police on car bonnet

पटना एम्स (AIIMS) के एक डॉक्टर ने अपनी कार की बोनट पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को करीब 900 मीटर तक घसीटा. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तब सिपाही की जान बच पाई. 26 जून की इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुजेट सामने आया है.

Police on car bonnet
कार की बोनट पर सिपाही
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 12:26 AM IST

पटना: येह...येह... फोड़ देंगे... . ये शब्द ट्रैफिक पुलिस के उस सिपाही के हैं, जिसने डॉक्टर की कार रोकने की कोशिश में मौत का सामना किया. रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने के चलते ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रोका तो डॉक्टर नहीं रुका. गाड़ी रोकने के लिए एक जवान कार की बोनट पर चढ़ गया. कार रोकने के बजाय डॉक्टर ने और रफ्तार बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

लोगों के शोर मचाने से बची जान
सिपाही बोनट पर चढ़ा हुआ था और डॉक्टर तेज रफ्तार से कार ड्राइव कर रहा था. कार रोकने के लिए सिपाही ने कांच तोड़ने की धमकी दी, लेकिन डॉक्टर पर इसका असर नहीं हुआ. आसपास के लोग सिपाही की जान खतरे में देख शोर मचाने लगे. लोगों के डर से डॉक्टर ने कार रोकी तब जाकर सिपाही बोनट से उतर पाया और उसकी जान बची. 26 जून की शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है.

देखें वीडियो

एम्स के डॉक्टर पर केस दर्ज
ट्रैफिक पुलिस को कार की बोनट पर घसीटने वाला ड्राइवर पटना एम्स (Patna AIIMS) का डॉक्टर निकला. उसका नाम डॉ. कमलेश गुंजन है. रूपसपुर थाना अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कमलेश गुंजन के खिलाफ गलत तरीके से कार चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. कार को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

रूपसपुर आरओबी के नीचे हुई थी घटना
घटना पटना के रूपसपुर में स्थित आरओबी के नीचे घटी. वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान निलेश कुमार और दिग्विजय कुमार तैनात थे. दोनों ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे तभी रॉन्ग साइड से डॉ. कमलेश अपनी होंडा सिटी कार लेकर आ गया. दोनों जवानों ने कार रोकने की कोशिश की तो डॉक्टर ने और रफ्तार बढ़ा दी.

कार को तेज गति से आते देख एक जवान कार की बोनट पर जा बैठा. इसके बावजूद डॉक्टर ने कार नहीं रोकी और रफ्तार बढ़ा दी. लगभग 900 मीटर दूर जाने पर सड़क पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर डॉक्टर ने कार रोकी और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से उलझ पड़ा.

यह भी पढ़ें- Banka News: इंजीनियर को जूता मारने वाले 'चेयरमैन साहब' हुए गिरफ्तार

पटना: येह...येह... फोड़ देंगे... . ये शब्द ट्रैफिक पुलिस के उस सिपाही के हैं, जिसने डॉक्टर की कार रोकने की कोशिश में मौत का सामना किया. रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने के चलते ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रोका तो डॉक्टर नहीं रुका. गाड़ी रोकने के लिए एक जवान कार की बोनट पर चढ़ गया. कार रोकने के बजाय डॉक्टर ने और रफ्तार बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

लोगों के शोर मचाने से बची जान
सिपाही बोनट पर चढ़ा हुआ था और डॉक्टर तेज रफ्तार से कार ड्राइव कर रहा था. कार रोकने के लिए सिपाही ने कांच तोड़ने की धमकी दी, लेकिन डॉक्टर पर इसका असर नहीं हुआ. आसपास के लोग सिपाही की जान खतरे में देख शोर मचाने लगे. लोगों के डर से डॉक्टर ने कार रोकी तब जाकर सिपाही बोनट से उतर पाया और उसकी जान बची. 26 जून की शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है.

देखें वीडियो

एम्स के डॉक्टर पर केस दर्ज
ट्रैफिक पुलिस को कार की बोनट पर घसीटने वाला ड्राइवर पटना एम्स (Patna AIIMS) का डॉक्टर निकला. उसका नाम डॉ. कमलेश गुंजन है. रूपसपुर थाना अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि कमलेश गुंजन के खिलाफ गलत तरीके से कार चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. कार को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

रूपसपुर आरओबी के नीचे हुई थी घटना
घटना पटना के रूपसपुर में स्थित आरओबी के नीचे घटी. वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान निलेश कुमार और दिग्विजय कुमार तैनात थे. दोनों ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे तभी रॉन्ग साइड से डॉ. कमलेश अपनी होंडा सिटी कार लेकर आ गया. दोनों जवानों ने कार रोकने की कोशिश की तो डॉक्टर ने और रफ्तार बढ़ा दी.

कार को तेज गति से आते देख एक जवान कार की बोनट पर जा बैठा. इसके बावजूद डॉक्टर ने कार नहीं रोकी और रफ्तार बढ़ा दी. लगभग 900 मीटर दूर जाने पर सड़क पर मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर डॉक्टर ने कार रोकी और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से उलझ पड़ा.

यह भी पढ़ें- Banka News: इंजीनियर को जूता मारने वाले 'चेयरमैन साहब' हुए गिरफ्तार

Last Updated : Jul 1, 2021, 12:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.