पटना: जिले के एम्स में अस्पताल का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने एम्स की विधि व्यव्यस्था की जमकर तारीफ की. वहीं, अस्पताल में 2014-18 बैच के बेहतर रिजल्ट पर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया.
गोल्ड मेडल से सम्मानित किए गए छात्र
कार्यक्रम में 2014-18 बैच में बेहतर रिजल्ट और रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले छात्रों को अश्विनी चौबे ने गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. वहीं, इस मौके पर एम्स गवर्निंग बॉडी के सदस्य और बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना एम्स के कार्यों की तारीफ की.
अश्विनी चौबे ने की एम्स की तारीफ
मौके पर अश्विनी चौबे ने कहा कि एम्स ने 8 साल काफी अच्छे से गुजारा हैं. उन्होंने कहा कि एम्स के अच्छे काम को देखते हुए इसके 9वें स्थापना दिवस पर वो देश के प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेंगे. अश्विनी चौबे ने एम्स में आयुष का सेन्टर चलाने की बात कही. एम्स में जो थोड़ा बहुत विकास का काम बाकी रह गया है, उसे अगले 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने एम्स के मेडिकल छात्र और फैकल्टी की भी तारीफ की और कहा कि एम्स ने शोध के क्षेत्र में भी काफी बेहतर काम किया है, जो काबिलेतारीफ है.
ये रहे मौजूद
बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, बीजेपी संजय जायसवाल और एम्स के निदेशक डॉ पी.के.सिंह सहित सभी विभाग के कई डॉक्टर और छात्र मौजूद थे.