पटना: नये एमवी एक्ट के बाद लोगों में हड़कंप है. इसके बाद राजधानी में प्रशासन थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया कि पटना में ऑटो की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
राजधानी में प्रशासन ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी सख्त दिख रहा है. यहां नये मोटर अधिनियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर अभियान चला रही है. पटना पुलिस अब राजधानी में ओवरलोड ऑटो वालों पर भी नकेल कसने की तैयारी कर रही है. इसके साथ कागजों की सघन जांच भी की जाएगी.
ओवरलोड को लेकर पुलिस सख्त
पटना के कमिश्रर आनंद किशोर ने बताया कि ऑटो को लेकर भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है. ओवरलोड को लेकर ऑटो की सघन जांच अभियान चलाई जा रही है. पुलिस को ओवरलोड रोकने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ कागजातों की भी पूरी जांच करने को कहा गया है.