पटनाः एनएमसीएच में इलाज के दौरान गुरुवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि तीनों मरीज कोरोना के अलावा दूसरे रोग से भी ग्रसित थे और सभी की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा थी.
इलाज के दौरान 3 मरीजों की मौत
डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों मरीजों का दूसरे अस्पाल में इलाज चल रहा था. वहां स्थिति बिगड़ने पर एनएमसीएच रेफर किया गया था. उनमें कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका सैंपल लेकर जांच कराई गई. रिपोर्ट में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था.
लगाातर बढ़ रहे हैं कोरोना का मामले
बता दें कि पिछले दो दिनों में एनएमसीएच में कोरोना के कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.