ETV Bharat / state

PPU Examinations 2023: 20 अप्रैल से होगी स्नातक परीक्षाएं, UG पार्ट-1 में एक लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल - Patliputra University Undergraduate Examinations

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारी अंतिम चरण में है. कुलपति ने ऐसे परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया जो अभी तक किसी वजह से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं. विलंब शुल्क जमा करके वो परीक्षा सत्र में शामिल हो सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:43 AM IST

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद स्नातक सत्र 2022-2025 के परीक्षार्थियों को एक बार और फार्म भरने का मौका दिया गया है. इसके तहत अभ्यर्थी 11 से 13 मार्च तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक नियमित कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी 700 रुपये, एससी-एसटी व बीसी एन के अभ्यर्थी पांच सौ रुपये, व्यावसायिक कोर्स के सामान्य व BC-2 वर्ग के अभ्यर्थी को 1450 एवं BC-1 व SC/ST अभ्यर्थी को 950 रुपये देने होंगे. इसके अलावा सभी देरी से परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को 100 रुपये लेट फीस जमा कराना होगा.

ये भी पढ़ें- korea education system:आपको पता है, दक्षिण कोरिया में कैसे होती पढ़ाई? भारत से कितनी अलग है वहां की शिक्षा व्यवस्था

15 मार्च से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म: पाटलिपुत्र विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट-टू एवं थ्री नियमित व व्यावसायिक कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की भी तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए दोनों पाठ्यक्रमों के छात्रों की परीक्षा फार्म 15 मार्च से भरे जाएंगे. इसके लिए फीस व निर्धारित प्रक्रिया भी एक-दो दिनों में जारी कर दिए जाएंगे.


अगले सप्ताह जारी हो जाएंगे कार्यक्रम: परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इसके तहत अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होंगे. स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि स्नातक-टू व थ्री की परीक्षा में भी डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. सैद्धांधिक परीक्षा से पहले सभी के प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसके लिए जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम सभी कॉलेजों में भेज दिया जाएगा.

"स्नातक परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. अगले सप्ताह से शेड्यूल जारी कर दिए जाएंगे. 20 अप्रैल से परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं. स्नातक परीक्षा के तीनों वर्ष में ढाई लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इन परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी."- डॉ महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीपीयू

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद स्नातक सत्र 2022-2025 के परीक्षार्थियों को एक बार और फार्म भरने का मौका दिया गया है. इसके तहत अभ्यर्थी 11 से 13 मार्च तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक नियमित कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी 700 रुपये, एससी-एसटी व बीसी एन के अभ्यर्थी पांच सौ रुपये, व्यावसायिक कोर्स के सामान्य व BC-2 वर्ग के अभ्यर्थी को 1450 एवं BC-1 व SC/ST अभ्यर्थी को 950 रुपये देने होंगे. इसके अलावा सभी देरी से परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को 100 रुपये लेट फीस जमा कराना होगा.

ये भी पढ़ें- korea education system:आपको पता है, दक्षिण कोरिया में कैसे होती पढ़ाई? भारत से कितनी अलग है वहां की शिक्षा व्यवस्था

15 मार्च से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म: पाटलिपुत्र विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट-टू एवं थ्री नियमित व व्यावसायिक कोर्स के परीक्षा फॉर्म भरने की भी तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए दोनों पाठ्यक्रमों के छात्रों की परीक्षा फार्म 15 मार्च से भरे जाएंगे. इसके लिए फीस व निर्धारित प्रक्रिया भी एक-दो दिनों में जारी कर दिए जाएंगे.


अगले सप्ताह जारी हो जाएंगे कार्यक्रम: परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इसके तहत अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होंगे. स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि स्नातक-टू व थ्री की परीक्षा में भी डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. सैद्धांधिक परीक्षा से पहले सभी के प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसके लिए जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम सभी कॉलेजों में भेज दिया जाएगा.

"स्नातक परीक्षा की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है. अगले सप्ताह से शेड्यूल जारी कर दिए जाएंगे. 20 अप्रैल से परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं. स्नातक परीक्षा के तीनों वर्ष में ढाई लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इन परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी."- डॉ महेश मंडल, परीक्षा नियंत्रक, पीपीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.