ETV Bharat / state

डीएम और डीआरएम ने किया पाटलिपुत्रा स्टेशन का सयुंक्त निरीक्षण, बढ़ेगी जन सुविधाएं

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 2:55 AM IST

पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर डीएम और प्रभारी डीआरएम ने निरीक्षण किया. अतिक्रमण से मुक्ती के साथ-साथ स्टेशन में दूसरे प्रवेश द्वार पर भी चर्चा की गई है. इसके अलावे रास्ता निर्माण को लेकर रेल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव दिया.

पाटलिपुत्रा स्टेशन का सयुंक्त निरीक्षण

पटना: पाटलिपुत्रा स्टेशन पर में शुक्रवार को जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन की टीम ने सयुंक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. जनसुविधाओं में बढ़ोतरी और यात्रियों की सुरक्षा का भी जायजा लिया गया. पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और दानापुर रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार के साथ एसपी और तमाम अधिकारी इस टीम में शामिल थे.

निरीक्षण के बाद जानकारी देते डीएम

जिलाधिकारी के साथ रेल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों ने पाटलिपुत्रा स्टेशन के साथ आस-पास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया. आस-पास के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्टेशन के कोने-कोने का निरीक्षण किया गया. यात्रियों के सुविधाओं को लेकर मंत्रणा भी हुई.

patna
पाटलिपुत्रा स्टेशन पर निरीक्षण करते डीएम

रास्ता निर्माण के लिए रेल प्रबंधन ने प्रशासन को दिया प्रस्ताव
डीएम कुमार रवि ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेशन के पास फैले अतिक्रमण का जायजा लेना था. इसके कारण आस-पास के लोगों के साथ यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. कुछ अतिक्रमण दीर्घकालिक है, जिससे जल्द ही निपट लिया जाएगा. दीघा एम्स फोरलेन ओवरब्रिज तैयार होने के बाद स्टेशन आने जाने में यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी. इससे निपटने के लिए भी चर्चा हुई है. ओवरब्रिज के दोनों तरफ से रास्ता निर्माण को लेकर रेल प्रबंधन ने प्रस्ताव दिया है. उच्चस्तरीय बैठक कर इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

patna
मंत्रणा करते डीएम और रेल प्रबंधन के अधिकारी

पाटलिपुत्रा स्टेशन पर होगी सेकेंड इंट्री
दानापुर रेल मंडल प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पाटलिपुत्रा स्टेशन पर एक ही इंट्री है. इसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है. इससे निजात दिलाने के लिए स्टेशन में दूसरा प्रवेश द्वार निर्माण पर विचार किया जा रहा है. योजना अभी शुरुाती दौर में है. इसी संदर्भ में यह विजिट हुआ है. आगे इस पर बैठक कर प्रवेश द्वार जल्द बनाने पर विचार किया जाएगा.

पटना: पाटलिपुत्रा स्टेशन पर में शुक्रवार को जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन की टीम ने सयुंक्त रूप से औचक निरीक्षण किया. जनसुविधाओं में बढ़ोतरी और यात्रियों की सुरक्षा का भी जायजा लिया गया. पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और दानापुर रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार के साथ एसपी और तमाम अधिकारी इस टीम में शामिल थे.

निरीक्षण के बाद जानकारी देते डीएम

जिलाधिकारी के साथ रेल प्रबंधन के वरीय अधिकारियों ने पाटलिपुत्रा स्टेशन के साथ आस-पास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया. आस-पास के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्टेशन के कोने-कोने का निरीक्षण किया गया. यात्रियों के सुविधाओं को लेकर मंत्रणा भी हुई.

patna
पाटलिपुत्रा स्टेशन पर निरीक्षण करते डीएम

रास्ता निर्माण के लिए रेल प्रबंधन ने प्रशासन को दिया प्रस्ताव
डीएम कुमार रवि ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेशन के पास फैले अतिक्रमण का जायजा लेना था. इसके कारण आस-पास के लोगों के साथ यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. कुछ अतिक्रमण दीर्घकालिक है, जिससे जल्द ही निपट लिया जाएगा. दीघा एम्स फोरलेन ओवरब्रिज तैयार होने के बाद स्टेशन आने जाने में यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी. इससे निपटने के लिए भी चर्चा हुई है. ओवरब्रिज के दोनों तरफ से रास्ता निर्माण को लेकर रेल प्रबंधन ने प्रस्ताव दिया है. उच्चस्तरीय बैठक कर इस पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

patna
मंत्रणा करते डीएम और रेल प्रबंधन के अधिकारी

पाटलिपुत्रा स्टेशन पर होगी सेकेंड इंट्री
दानापुर रेल मंडल प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पाटलिपुत्रा स्टेशन पर एक ही इंट्री है. इसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है. इससे निजात दिलाने के लिए स्टेशन में दूसरा प्रवेश द्वार निर्माण पर विचार किया जा रहा है. योजना अभी शुरुाती दौर में है. इसी संदर्भ में यह विजिट हुआ है. आगे इस पर बैठक कर प्रवेश द्वार जल्द बनाने पर विचार किया जाएगा.

Intro:पाटलिपुत्रा स्टेशन में जनसुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन ने सयुंक्त रूप से स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और दानापुर रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार के साथ एसपी और तमाम अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने पूरे स्टेशन के अंदर और बाहर का विस्तार से निरीक्षण किया।


Body:शुक्रवार को जिला प्रशासन और रेल प्रबंधन का काफिला पाटलिपुत्रा स्टेशन पहुंचा और स्टेशन में व्याप्त जनसुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा स्टेशन के आसपास के क्षेत्रो में भी लोगो को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए स्टेशन के कोने कोने का निरीक्षण किया गया। खासतौर पर स्टेशन आने जाने में यात्रियों को कठिनाई न हो इसका भी जायजा लेते हुए बेहतर उपाय करने पर चर्चा हुई। एक तरफ डीएम कुमार रवि ने बताया कि आज के संयुक्त निरीक्षण के मुख्य उद्देश्य स्टेशन के पास फैले अतिक्रमण का निरीक्षण करना था जिससे यहां रहने वाले लोगो के साथ साथ यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि कुछ अतिक्रमण दीर्घकालिक है जिसे जल्द ही निपट लिया जाएगा। डीएम ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पाटलिपुत्र स्टेशन के पास बन रहे दीघा एम्स फोरलेन ओवरब्रिज के बन जाने के बाद स्टेशन आने जाने में यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी उसके लिए भी आज के निरीक्षण में चर्चा हुई जिसपर ओवरब्रिज के दोनों तरफ से रास्ते का निर्माण कराने का रेल प्रबंधन द्वारा प्रस्ताव आया है जिसपर उच्चस्तरीय बैठक में कुछ निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगीं।


Conclusion:इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के प्रभारी डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पाटलिपुत्रा स्टेशन पर एक ही इंट्री है जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन में सेकेंड इंट्री डेवलप करने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल ये योजना अभी शुरुवाती दौर में है और इसी वजह से रेल प्रबंधन के साथ पटना डीएम साइट विजिट करने आये थे,साइट देख लिया गया है अब आगे इसपर बैठक कर सैकेंड इंट्री जल्द बनाने पर विचार किया जाएगा ताकि यात्रियों की सुविधा में और बढ़ोत्तरी हो।
बाइट - कुमार रवि - डीएम - पटना
बाइट - दिनेश कुमार - प्रभारी डीआरएम - दानापुर रेल मंडल

कुणाल सिंह....ईटीवी भारत....पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.