ETV Bharat / state

सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से राहत, 24 घंटे में ही लगी मरीजों की लंबी कतार - ईटीवी भारत की टीम

ईटीवी भारत की टीम ने इस स्वास्थ्य केंद्र का जायजा भी लिया. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को तकरीबन 200 मरीज आए थे. उन्होंने बताया कि मरीजों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 6:57 PM IST

पटना: राजधानी के मुख्य सचिवालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि मरीजों का तांता लगना शुरू हो गया. यहां सचिवालय कर्मी के साथ-साथ आम निवासी भी पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा वायरल फीवर और शुगर के मरीज आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने इस स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को तकरीबन 200 मरीज आए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अबतक 80 मरीज पहुंच चुके हैं. जिसमें अधिकांश मरीज सचिवालयकर्मी हैं. बता दें कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड से जुड़े कई जांच भी मुफ्त में किए जा रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर मरीज ब्लड प्रेशर और शुगर के आ रहे हैं.

patna
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सभी दवाएं हैं उपलब्ध
पैथोलॉजी में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 30 मरीजों का शुक्रवार के दिन जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए हैं. वहीं, दवा काउंटर पर भी पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध हैं और मरीज को सारी दवाईयां मुफ्त में दी जा रही हैं. इस संबंध में दवा लेने आए मरीज ने बताया कि उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज इसी अस्पताल से कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां सभी दवाईयां भी उपलब्ध हैं. बता दें कि समानता सरकारी अस्पतालों में कई तरह की शिकायतें मिलती हैं. लेकिन, यह स्वास्थ्य केंद्र सरकार की निगरानी में है. जिस कारण इसकी शिकायत अभी तक नहीं मिली है.

पेश है रिपोर्ट

मुख्य सचिव के आदेश पर बना अस्पताल
बता दें कि 8 महीने पहले एक सचिवालयकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश पर सचिवालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया. स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि मरीजों की तादाद बढ़ने लगी.

patna
पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन

पटना: राजधानी के मुख्य सचिवालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि मरीजों का तांता लगना शुरू हो गया. यहां सचिवालय कर्मी के साथ-साथ आम निवासी भी पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा वायरल फीवर और शुगर के मरीज आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने इस स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को तकरीबन 200 मरीज आए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अबतक 80 मरीज पहुंच चुके हैं. जिसमें अधिकांश मरीज सचिवालयकर्मी हैं. बता दें कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड से जुड़े कई जांच भी मुफ्त में किए जा रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर मरीज ब्लड प्रेशर और शुगर के आ रहे हैं.

patna
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सभी दवाएं हैं उपलब्ध
पैथोलॉजी में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 30 मरीजों का शुक्रवार के दिन जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए हैं. वहीं, दवा काउंटर पर भी पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध हैं और मरीज को सारी दवाईयां मुफ्त में दी जा रही हैं. इस संबंध में दवा लेने आए मरीज ने बताया कि उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज इसी अस्पताल से कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां सभी दवाईयां भी उपलब्ध हैं. बता दें कि समानता सरकारी अस्पतालों में कई तरह की शिकायतें मिलती हैं. लेकिन, यह स्वास्थ्य केंद्र सरकार की निगरानी में है. जिस कारण इसकी शिकायत अभी तक नहीं मिली है.

पेश है रिपोर्ट

मुख्य सचिव के आदेश पर बना अस्पताल
बता दें कि 8 महीने पहले एक सचिवालयकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश पर सचिवालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया. स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि मरीजों की तादाद बढ़ने लगी.

patna
पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन
Intro:राजधानी के मुख्य सचिवालय परिसर में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के खुले 24 घंटे भी नहीं हुए और सैकड़ों मरीज पहुंच चुके हैं।
दरअसल तकरीबन 8 महीने पूर्व एक सचिवालय कर्मी की ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से मौत हो गई थी। उसके बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश पर सचिवालय परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे लेकिन मरीजों की तादाद कम नहीं दिखी।


Body:ईटीवी भारत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। डॉक्टर का कहना है कि गुरुवार को तकरीबन 200 मरीज दिखाने पहुंचे थे। आज 80 मरीज पहुंच चुके हैं। सचिवालय परिसर में होने के कारण अधिकांश मरीज सचिवालय कर्मी ही है। भारी मरीजों की संख्या कम है।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड से जुड़े कई जांच भी मुफ्त में किए जा रहे हैं। डॉक्टर बताती है कि ज्यादातर मरीज ब्लड प्रेशर और शुगर के आ रहे है।


Conclusion: पैथोलॉजी में काम कर रहे लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 30 मरीजों का आज जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। दवा काउंटर पर भी पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है और मरीज को सारी दवाइयां मुफ्त में दी जा रही हैं।
समानता सरकारी अस्पतालों में कई तरह की शिकायतें मिलती है। लेकिन यस स्वास्थ्य केंद्र सरकार के नाक के नीचे है इसलिए उम्मीद है कि यहां किसी तरह की शिकायत ना मिले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.