पटना: दानापुर में शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर रविवार को गोलापर पाठशाला लाइब्रेरी (Pathshala library) का उद्घाटन नगर पर्षद के मुख्य पार्षद डॉ. अनु कुमारी ने किया. इस अवसर पर डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों से युवाओं के मानसिक स्तर में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें- बोधगया मठ की लाइब्रेरी में है दुर्लभ पुस्तकों का संसार, संरक्षण के अभाव में हो रहे हैं नष्ट
उन्होंने कहा कि युवाओं के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए लाइब्रेरी बेहद जरूरी है. लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए पर्याप्त ज्ञान का भंडार मिलेगा. लाइब्रेरी के निदेशक रीतेश राज ने कहा कि हमारी संस्था गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी करायेगी.
साथ ही एससी एवं एसटी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क उच्चस्तरीय शिक्षा इग्नू विश्वविद्यालय द्वारा दिलाया जायेगा. इग्नू विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आसिफ इकबाल व सहायक क्षेत्रीय निदेशक आनंद कुमार ने भी विचार व्यक्त किया.
पाठशाला लाइब्रेरी में ज्ञान का भंडार मिलता है. संस्था के निदेशक रितेश राज ने कहा कि गरीब छात्र-छात्राओं के लिए यह संस्था निशुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा देगी. साथ ही छात्रों को इग्नू द्वारा गाइडलाइन भी किया जाएगा. मौके पर लायंस क्लब पटना की डॉक्टर जूली बनर्जी, अरुण कुमार सिंह, राजेश सिन्हा, संजय सिन्हा, आशुतोष कुमार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- पुस्तकालय दिवस पर बोले विजय सिन्हा- 'विधानसभा की लाइब्रेरी को बनाएंगे डिजिटल'