नई दिल्ली/पटना: राजधानी दिल्ली के पटेल नगर (Patel Nagar) में जीजा-साला एक नौकरानी की हत्या (Maid Murder) के बाद एक करोड़ की संपत्ति लूटकर बिहार भाग आए थे. दोनों के बिहार आने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की एक टीम बिहार पहुंची. जहां हत्याकांड के एक आरोपी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका जीजा अनिल अभी भी फरार चल रहा है. आरोपियों के घर से एक करोड़ से ज्यादा के गहने और नकदी की लूट हुई थी. राहुल के पास से लगभग 18 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें - सिवान में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल
पुलिस के अनुसार ईस्ट पटेल नगर में प्रितपाल सिंह परिवार सहित रहते हैं. उनका अपना कारोबार है. उनके घर में सरिता नामक घरेलू नौकरानी कई वर्षों से काम करती थी. बीते रविवार यानी 15 अगस्त को उनके घर में दो इलेक्ट्रीशियन रिपेयरिंग का काम कर रहे थे. वह रिश्ते में जीजा-साले थे.
दोपहर के समय कारोबारी अपने परिवार के साथ लंच करने बाहर गए हुए थे. घर पर केवल सरिता मौजूद थी और वहां इलेक्ट्रीशियन अपना काम कर रहे थे. शाम को लगभग 5.30 बजे प्रितपाल सिंह घर लौटे तो अंदर खून से लथपथ हालत में सरिता का शव पड़ा हुआ देखा. घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे. गहने एवं नकदी लेकर हमलावर फरार हो चुके थे. उनकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या एवं लूट का मामला दर्ज किया.
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर राहुल और उसका जीजा अनिल काम कर रहे थे. वारदात के बाद से दोनों लापता हैं. इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद दोनों बिहार भाग गए हैं. ऐसे में तुरंत पुलिस की एक टीम बिहार पहुंची जहां से उन्होंने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लगभग 18 लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी घर से लूटे थे. बची हुई रकम अनिल के पास है जो फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली और बिहार पुलिस ने रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को दबोचा