पटना: राजधानी पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल से यात्रा परेशान हैं. सोमवार को ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर के ऑटो चालकों ने प्रदर्शन किया था. इसी कड़ी में आज तमाम ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन ठप कर दिया गया है. यात्री घंटों इंतजार करने के बाद भी अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Auto Strike : पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल, यात्री परेशान.. जंक्शन से स्टैंड हटाने का विरोध
बाहर से आने वाले यात्री अधिक परेशान: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक महिला यात्री ने कहा कि बेगूसराय से आए हैं और बीपीएससी कार्यालय जाना है. बस में इतनी भीड़ है कि चढ़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इंतजार कर रहे हैं कि बस जो खाली मिलेगी उसमें चले जाएंगे. वहीं, एक पुरुष यात्री बेगूसराय से दानापुर जाने के लिए पटना जंक्शन पर उतरे, लेकिन ऑटो का परिचालन नहीं होने के कारण वह घंटों इंतजार करते रहे.
"मुझे जानकारी नहीं थी कि ऑटो का परिचालन नहीं हो रहा है. अगर पता होता तो आज पटना आते ही नहीं. बस में भी काफी भीड़ है. इस कारण से बस में घुसना भी मुश्किल हो गया है"- यात्री
कॉलेज के लिए निकली लेकिन वापस घर लौटी: वहीं एक छात्रा ने कहा कि एएन कॉलेज जाना है. बस में चढ़ने का हिम्मत नहीं हो रही है. बस की महिला सीट पर भी पुरुष का ही कब्जा है. कुछ ऑटो चल भी रही है तो मनमाना पैसे मांगे जा रहे हैंं. जिस कारण से अब लेट होने के कारण घर लौट रही हूं.
क्यों है ऑटो चालकों की हड़ताल?: दरअसल, ऑटो चालक पिछले 5 दिनों से ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर कई रूटों पर परिचालन बंद कर प्रदर्शन कर रहे है. आज पटना के सभी रूटों पर ऑटो का परिचालन बंद कर दिया गया हैं, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाएगी, अनशन जारी रहेगा.
"अगर सरकार आज हम लोगों से वार्ता कर के वैकल्पिक ऑटो स्टैंड मुहैया नहीं कराती है तो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. आगे की रणनीति तैयार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी"- पप्पू यादव, अध्यक्ष, ऑटो चालक संघ