ETV Bharat / state

स्पाइजेट के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री निकले बाहर, कहा- भगवान का शुक्र है जान बच गयी - Spijet emergency landing at Patna Airport

पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइजेट के विमान में आग लगने के बाद उसे सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया (Spijet emergency landing at Patna Airport). जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. बाहर आने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. पढ़ें पूरी खबर..

पटना एयरपोर्ट पर हादसा
पटना एयरपोर्ट पर हादसा
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:01 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई (SpiceJet aircraft engine fire at Patna airport). जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे, जो दिल्ली जा रहे थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. सुरक्षित पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने भगवान को शुक्रिया अदा किया. सभी यात्री काफी डरे सहमे थे. यात्रियों का कहना था कि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया. जिसके चलते यात्रियों की जान बच गयी.

ये भी पढ़ें-उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

यात्रियों में दिखा डर: एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद सभी यात्री बाहर निकले. यात्री काफी डरे और सहमे हुए थे. जिस प्रकार से जान बची वह ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. "हम काफी डर गए थे लेकिन भगवान ने जान बचा लिया."- कविता, यात्री

"वही अशोक प्रसाद का कहना है कि "विमान जब पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरा, उसके 10 से 15 मिनट बाद अचानक से अनाउंस किया गया कि विमान में आग लग गई है. जो जहां है वहां सुरक्षा बेल्ट बांध लें. हम लोग घबरा गए थे, लेकिन सूझबूझ से हम लोगों को फिर से पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाया गया. सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. पायलट और केबिन क्रू के मेंबर को हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऐसा कर दिखाया."- अशोक प्रसाद, यात्री

"जब पटना से विमान में हम लोग लगभग आरा पहुंचने वाले थे. उस समय अचानक अनाउंस किया गया कि विमान के इंजन के नीचे से धुआं जैसा निकल रहा है. आप लोग शांति बनाए रखें, हम कोशिश कर रहे हैं. विमान का सुरक्षित लैंडिंग फिर से पटना एयरपोर्ट पर कराएंगे. विमान में कहीं कोई अफरा-तफरी नहीं मची. सब कुछ सुरक्षित रहा और सुरक्षित हमलोग पटना एयरपोर्ट पर आ गए. हम धन्यवाद देते हैं पायलट, केबिन क्रु के मेंबर का और भगवान का जिन्होंने मेरी जान बचाई."- रवि शंकर सिंह, यात्री

"हमलोग अब सुरक्षित हैं. जान बच गया है. हमारे दोनों बच्चे भी सुरक्षित हैं. आज हम दिल्ली नहीं जाएंगे. अब पटना में ही रहेंगे."- शाहिना, यात्री

"सब लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. किसी भी तरह की कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पायलट की सूझबूझ से सब सुरक्षित हैं. हमने अंदर जाकर खुद देखा है. अब माहौल ठीक है. घबराने की बात नहीं है."- संजीव चौरसिया, दीघा विधायक

यात्रियों को दूसरे विमान से भेज गया दिल्ली: विमान के लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पैसेंजर बाहर निकले. वहीं, कुछ पैसेंजर ऐसे भी थे जिन्हें दिल्ली के लिए फिर दूसरा विमान उपलब्ध कराया गया और वह दिल्ली के लिए फिर से निकल गए. कुछ पैसेंजर ऐसे भी थे जिन्होंने दिल्ली नहीं जाने का निर्णय लिया और एयरपोर्ट के बाहर निकल कर अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत

पटना: पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई (SpiceJet aircraft engine fire at Patna airport). जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे, जो दिल्ली जा रहे थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. सुरक्षित पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद यात्रियों ने भगवान को शुक्रिया अदा किया. सभी यात्री काफी डरे सहमे थे. यात्रियों का कहना था कि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया. जिसके चलते यात्रियों की जान बच गयी.

ये भी पढ़ें-उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

यात्रियों में दिखा डर: एयरपोर्ट पर विमान के लैंड करने के बाद सभी यात्री बाहर निकले. यात्री काफी डरे और सहमे हुए थे. जिस प्रकार से जान बची वह ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. "हम काफी डर गए थे लेकिन भगवान ने जान बचा लिया."- कविता, यात्री

"वही अशोक प्रसाद का कहना है कि "विमान जब पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरा, उसके 10 से 15 मिनट बाद अचानक से अनाउंस किया गया कि विमान में आग लग गई है. जो जहां है वहां सुरक्षा बेल्ट बांध लें. हम लोग घबरा गए थे, लेकिन सूझबूझ से हम लोगों को फिर से पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाया गया. सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. पायलट और केबिन क्रू के मेंबर को हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऐसा कर दिखाया."- अशोक प्रसाद, यात्री

"जब पटना से विमान में हम लोग लगभग आरा पहुंचने वाले थे. उस समय अचानक अनाउंस किया गया कि विमान के इंजन के नीचे से धुआं जैसा निकल रहा है. आप लोग शांति बनाए रखें, हम कोशिश कर रहे हैं. विमान का सुरक्षित लैंडिंग फिर से पटना एयरपोर्ट पर कराएंगे. विमान में कहीं कोई अफरा-तफरी नहीं मची. सब कुछ सुरक्षित रहा और सुरक्षित हमलोग पटना एयरपोर्ट पर आ गए. हम धन्यवाद देते हैं पायलट, केबिन क्रु के मेंबर का और भगवान का जिन्होंने मेरी जान बचाई."- रवि शंकर सिंह, यात्री

"हमलोग अब सुरक्षित हैं. जान बच गया है. हमारे दोनों बच्चे भी सुरक्षित हैं. आज हम दिल्ली नहीं जाएंगे. अब पटना में ही रहेंगे."- शाहिना, यात्री

"सब लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. किसी भी तरह की कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पायलट की सूझबूझ से सब सुरक्षित हैं. हमने अंदर जाकर खुद देखा है. अब माहौल ठीक है. घबराने की बात नहीं है."- संजीव चौरसिया, दीघा विधायक

यात्रियों को दूसरे विमान से भेज गया दिल्ली: विमान के लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पैसेंजर बाहर निकले. वहीं, कुछ पैसेंजर ऐसे भी थे जिन्हें दिल्ली के लिए फिर दूसरा विमान उपलब्ध कराया गया और वह दिल्ली के लिए फिर से निकल गए. कुछ पैसेंजर ऐसे भी थे जिन्होंने दिल्ली नहीं जाने का निर्णय लिया और एयरपोर्ट के बाहर निकल कर अपने घर चले गए.

ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.