ETV Bharat / state

सरकार कर रही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, पटना जंक्शन बेफिक्र घूम रहे यात्री

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 6:26 PM IST

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर बिहार सरकार ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने और निगरानी करने के लिए कहा है. इसके बावजूद पटना जंक्शन पर ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे (Passengers not Following Corona Protocol) हैं.

Passengers not following corona protocol
बिना मास्क के यात्री

पटना: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) के रूप में ओमीक्रॉन वैरिएंट कई देशों में अपना पांव पसार रहा है. देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Omicron Cases In India) पर रोक लगाने के लिए लेकर सरकार सक्रिय है. वहीं, बिहार सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक के साथ बैठकर कर लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन (Protocol of Covid-19) करने की अपील की है. राजधानी में कितने लोग कोरोना के नियमों का पालन (Passengers not Following Rules of Corona in Patna) कर रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना जंक्शन का जायजा लिया. जहां ज्यादातर लोग बिना मास्क के दिखायी दिये.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की आहट के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बक्सर में लगे 3 ऑक्सीजन प्लांट

पटना जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं. यहां पूरी तरह से कोरोना से जुड़े नियमों को ताक पर रख दिया गया है. यात्री न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, रेलवे प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है. जिसका नतीजा है कि लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की लापरवाही से मामला बिगड़ सकता है. उनका कहना है कि लोगों को अभी सचेत और जागरूक होना जरूरी है. ओमीक्रॉन वेरिएंट दूसरी लहर से काफी घातक हो सकता है. ऐसे में सभी नागरिक को सचेत रहने की सलाह दी जा रही है.

वहीं, पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि मास्क पहनना बेहद जरूरी है. मास्क से कोरोना पर विजय पाया जा सकता है और संक्रमण को रोका जा सकता है. इस दौरान मास्क नहीं पहने लोगों ने अलग-अलग दलीलें दी. किसी ने कहा अकेले बैठने की वजह से मास्क भूल गये और किसी ने बताया कि जल्दबाजी में मास्क लगाना भूल गये.

बता दें कि पटना जंक्शन पर एक दो लोग नहीं बल्कि 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क कि घूमते नजर आये. जीआरपी और आरपीएफ भी इसकी निगरानी करती नजर नहीं आ रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. जो कि सभी के लिए खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालय में ENTRY के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज है जरूरी, नहीं तो NO एंट्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) के रूप में ओमीक्रॉन वैरिएंट कई देशों में अपना पांव पसार रहा है. देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Omicron Cases In India) पर रोक लगाने के लिए लेकर सरकार सक्रिय है. वहीं, बिहार सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक के साथ बैठकर कर लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन (Protocol of Covid-19) करने की अपील की है. राजधानी में कितने लोग कोरोना के नियमों का पालन (Passengers not Following Rules of Corona in Patna) कर रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटना जंक्शन का जायजा लिया. जहां ज्यादातर लोग बिना मास्क के दिखायी दिये.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की आहट के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बक्सर में लगे 3 ऑक्सीजन प्लांट

पटना जंक्शन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं. यहां पूरी तरह से कोरोना से जुड़े नियमों को ताक पर रख दिया गया है. यात्री न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, रेलवे प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है. जिसका नतीजा है कि लोग लापरवाह दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की लापरवाही से मामला बिगड़ सकता है. उनका कहना है कि लोगों को अभी सचेत और जागरूक होना जरूरी है. ओमीक्रॉन वेरिएंट दूसरी लहर से काफी घातक हो सकता है. ऐसे में सभी नागरिक को सचेत रहने की सलाह दी जा रही है.

वहीं, पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि मास्क पहनना बेहद जरूरी है. मास्क से कोरोना पर विजय पाया जा सकता है और संक्रमण को रोका जा सकता है. इस दौरान मास्क नहीं पहने लोगों ने अलग-अलग दलीलें दी. किसी ने कहा अकेले बैठने की वजह से मास्क भूल गये और किसी ने बताया कि जल्दबाजी में मास्क लगाना भूल गये.

बता दें कि पटना जंक्शन पर एक दो लोग नहीं बल्कि 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क कि घूमते नजर आये. जीआरपी और आरपीएफ भी इसकी निगरानी करती नजर नहीं आ रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. जो कि सभी के लिए खतरनाक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालय में ENTRY के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज है जरूरी, नहीं तो NO एंट्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.