पटना: जिले के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों में देश के कई शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ी है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉक डाउन के दौरान यहां से विमान का परिचालन बन्द किया गया था. लेकिन 25 मई 2020 से हवाई सेवा शुरू की गई. जिसके बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुविधाओं को लेकर इनकी शिकायतें भी बढ़ रही है. यात्रियों का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं का घोर आभाव है.
यह भी पढ़ें:- CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
एक आंकड़े के अनुसार, 2014-2015 में पटना एयरपोर्ट से कुल 11 लाख 97 हजार यात्रियों ने सफर किया था. वहीं वर्ष 2019- 2020 में यह बढ़कर 45 लाख 95 हजार हो गयी है. यानी 4 गुना से ज्यादा यात्री पटना एयरपोर्ट पर बढ़े हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान देश भर में ट्रेनों की संख्या कम होने से देश के अन्य शहरों में काम करनेवाले लोगों ने भी हवाई यात्रा की है. लॉकडाउन के बाद जब हवाई सेवा शुरू की गई तो शुरुआती दौर में पटना से अन्य शहर जानेवाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती चली गयी. हाल ही में कोच्चि और भुवनेश्वर के लिए भी नई उड़ाने शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें:- RLSP का दावा- किसान चौपाल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसान, बीजेपी ने कसा तंज
एयरपोर्ट पर सुविधाओं का घोर अभाव
फिलहाल अमूमन 8 से 10 हजार यात्री प्रतिदिन पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं. वहीं एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्री सुविधाओं को लेकर अक्सर परेशान नजर आते हैं. सीतामढ़ी से आए यात्री मुमताज आलम का कहना है कि एयरपोर्ट पर सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट है तो यात्रियों के लिए बैठने और फ्रेश होने के सुविधा बाहरी परिसर में भी होनी चाहिए, जो नहीं है.
यह भी पढ़ें:- पटना एयरपोर्ट ने जारी किया नया शेड्यूल, अब 46 जोड़े विमानों का होगा परिचालन
यात्री सुविधाओं को बढ़ाना निहायत जरूरी
वहीं समस्तीपुर से आए भूपेंद्र ठाकुर का कहना है कि पार्किंग की सुविधा अच्छी नही है. यहां गाड़ी लगाने में काफी दिक्कत होती है. पटना एयरपोर्ट पर कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां विमानो कि संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है, लेकिन उसके अनुसार यात्री सुविधा को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी कुछ नहीं कर रहा है. विमानों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ यात्री सुविधाओं को भी बढ़ाना निहायत जरूरी है.