पटना: देश की राजधानी दिल्ली समेत सात राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच (Passengers Corona Test At Patna Airport) की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के अंदर गुजरात और महाराष्ट्र के कई शहरों से आने वाले यात्रियों की नियमित रूप से कोरोना जांच कर रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें - जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी से हवाई सफर महंगा, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में आई कमी
यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर: सोमवार की सुबह से ही एयरपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. विमान से उतरने वाले सभी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है. कोई भी व्यक्ति बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाए, इसको लेकर विशेष निगरानी की जाने लगी है. एयरपोर्ट परिसर में भी लोग मास्क के साथ आये इसको लेकर भी सीआईएसएफ से अभियान शुरू कर दिया है.
एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क: एयरपोर्ट में बाहरी लोग भीड़भाड़ की स्थिति नहीं बनाये इसको लेकर भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर एहतियात बरतने शुरू हो गए हैं. फिलहाल बिहार में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 7 है. बिहार के कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट लगभग 99 प्रतिशत है. वाबजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जांच जारी है. पटना एयरपोर्ट पर विभाग सतर्क है.
बढ़ते कोरोना केस पर सीएम की चिंता: वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने देश में बढ़ते कोरोना केस पर चिंता (CM Nitish On increasing Corona Case) जताई थी. उन्होंने देश में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर कहा कि अभी कभी एक केस मिल रहा है, कभी दो केस मिल रहा है, लोग ठीक हो जा रहे हैं, सारी तैयारी है. फिर से कोरोना का दौरा आ सकता है, इसलिए अलर्टनेस बहुत ज्यादा है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट हम लोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बोचहां उपचुनाव में BJP की हार पर CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP