पटना: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से पटना एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करवा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है. पुणे और मुम्बई से आ रहे यात्रियों में कई यात्री कोरोना पॉजिटिव भी मिले है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी कांड के गुरु हैं विनोद नारायण झा, घटना से एक दिन पहले रावण सेना के साथ की थी बैठक: तेजस्वी
बरती जा रही सतर्कता
वैसे मुम्बई और पुणे से आने वाले यात्रियों की जांच मुम्बई और पुणे एयरपोर्ट पर भी नियमित रूप से हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर निश्चित तौर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं. ऐसे समय में जब कोरोना के नए वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही हो तो सतर्कता जरूरी है.
हैदराबाद से आए दीपेश कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की गई है. यहां अच्छी व्यवस्था है. किसी भी यात्री को बिना जांच बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.