ETV Bharat / state

राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू, देखें समय सारणी - पटना न्यूज

गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल (Danapur and Tilaiya via Rajgir) दानापुर से प्रतिदिन 08.50 बजे खुलकर 15.00 बजे तिलैया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलकर 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन
दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 12:53 PM IST

पटना: रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन (Passenger train between Danapur and Tilaiya) शुरू हो गई है. आज से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल दानापुर से प्रतिदिन 08.50 बजे खुलकर 15.00 बजे तिलैया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलकर 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन

दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और तिलैया के मध्य पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, राजगीर सहित लगभग सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जो भी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अग्निपथ के कारण रद्द किया गया था. अब परिचालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है. जो ट्रेन पूर्व में रद्द किया गया था, उसे पटरी से उतार दिया गया है. जिससे कि रेल यात्रियों को सहूलियत मिल रही है.

एक जुलाई से होगी ट्रेन की शुरुआत: अगले महीने एक जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट ग्रीष्म स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर उसके अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल(SUMMER SPECIAL TRAIN FROM PATLIPUTRA) 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .

कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन: इस ट्रेन से अप और डाउन की दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी. वहीं, इस ट्रेन में कुल वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे.

ये भी पढ़ें: रथ यात्रा के लिए रेलवे ने दी बड़ी सौगात, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 205 विशेष ट्रेनें


पटना: रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बख्तियारपुर-राजगीर के रास्ते दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन (Passenger train between Danapur and Tilaiya) शुरू हो गई है. आज से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 03630/03629 दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल दानापुर से प्रतिदिन 08.50 बजे खुलकर 15.00 बजे तिलैया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल तिलैया से प्रतिदिन 17.30 बजे खुलकर 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन

दानापुर और तिलैया के बीच पैसेंजर ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और तिलैया के मध्य पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, राजगीर सहित लगभग सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जो भी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अग्निपथ के कारण रद्द किया गया था. अब परिचालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है. जो ट्रेन पूर्व में रद्द किया गया था, उसे पटरी से उतार दिया गया है. जिससे कि रेल यात्रियों को सहूलियत मिल रही है.

एक जुलाई से होगी ट्रेन की शुरुआत: अगले महीने एक जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट ग्रीष्म स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर उसके अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल(SUMMER SPECIAL TRAIN FROM PATLIPUTRA) 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी .

कहां कहां रुकेगी यह ट्रेन: इस ट्रेन से अप और डाउन की दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी. वहीं, इस ट्रेन में कुल वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 04 कोच रहेंगे.

ये भी पढ़ें: रथ यात्रा के लिए रेलवे ने दी बड़ी सौगात, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 205 विशेष ट्रेनें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.