पटनाः कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण ने जहां सरकार की नींद उड़ा दी है, वहीं गाइडलाइन और नियमों की अनदेखी करने वाली तस्वीरें सिर दर्द बढ़ा दी है. तस्वीरें पटना एयरपोर्ट की है, जहां महाराष्ट्र और पंजाब के शहरों से आने वाले यात्रियों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है. हांलाकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा और एहतियात के उपाय किये गये हैं. लेकिन बावजूद इसके लोग गाइडलाइन और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा: स्कूल खुलते ही कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के दिखे बच्चे
बिना मास्क के दिख रहे लोग
पुणे से पटना आये यात्री अर्जुन देव ने कहा कि लौटने के बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया है. लेकिन एयरपोर्ट से बाहर की जो तस्वीरें हैं वो डराने वाली है. लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं है. लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के क्लास में नजर आए छात्र और शिक्षक
लोगों को किया जा रहा जागरूक
एयरपोर्ट ऑथोरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों और उनके परिजनों को जागरूक कर रहा है. लेकिन जो भी हो, ये तस्वीरें कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाली है.