पटनाः उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Central Minister Pashupati Kumar Paras) ने बड़ा बयान (Pashupati Paras Statement On Five States Assembly elections) दिया है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में रालोजपा की सहभागिता होगी. वे एनडीए के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'
यूपी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दल के साथ बैठक में यह तय होगा कि हमें कितनी सीटें किस राज्य में मिलती है. इसी के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे. अगर हमें सीटें नहीं भी मिलती हैं तो भी हम एनडीए के दूसरे दलों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे.
जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस बिहार दौरे पर पटना आए हुए हैं. वे मंगलवार को पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी करेंगे. वहीं बिहार चुनाव की तरह यूपी चुनाव भी अकेले लड़ने के चिराग पासवान के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना निर्णय है. इस बारे में उन्हीं (चिराग पासवान) से ही पूछें तो अच्छा होगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि यह यात्रा कोई पहली यात्रा नहीं है. वे लगातार हर साल या हर दो साल पर बिहार में यात्रा करते हैं. इसका अच्छा परिणाम मिलता है. इससे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य की सुविधाएं बेहतर होती रहती हैं.
बिहार सहित पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार कोरोना को लेकर काफी सचेत है. ज्यादातर लोग कोरोना टीका के दोनों डोज ले चुके हैं. संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार हर संभव कदम उठा रही है.
इसे भी पढ़ें- ...तो बिहार में लगने जा रहा है लॉकडाउन! नीतीश कुमार ने दिए संकेत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP