पटनाः बिहार के पटना के पुनपुन में पारथु पंचायत में पैक्स उपचुनाव में मतदाता लंबी लाइन लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. इसी बीच महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखते बन रहा है. दरअसल अन्य चुनाव में महिलाओं की संख्या या भागीदारी तो देखने को मिलती ही है, लेकिन पैक्स चुनाव में महिला किसानों की भागीदारी कम देखी जाती है. लेकिन इस बार महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
ये भी पढे़ंः PACS Election 2023: पूर्व विधायक की पत्नी शैल सिन्हा बनीं पैक्स अध्यक्ष, रोचक मुकाबले में 7 वोट से जीतीं
पारथु पंचायत में पैक्स उपचुनाव जारीः पारथु पंचायत उपचुनाव में जो संख्या दिख रही है, वह काफी आश्चर्यजनक है. ऐसे में महिला मतदाताओं में गजब का उत्साह देखते बन रहा है. सुबह 7:00 से 4:00 बजे तक यह मतदान होगी पास उपचुनाव को लेकर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 1255 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं। इस पूरे चुनाव में दो अध्यक्ष पद पर और 22 सहयोग समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
आमने-सामने की कांटे की टक्करः इस बार अध्यक्ष पद पर आमने-सामने की कांटे की टक्कर है. हर मतदाताओं का सिर्फ यही कहना है कि जो किसानों के हित में काम करेंगे चाहे वह धान खरीद की हो या फिर फसल क्षति मुआवजा दिलाने की बात हो उनको हम वोट कर रहे हैं. पैक्स उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेनद्र कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है. मतदान के समाप्ति के बाद शाम 6:00 बजे से मतगणना प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी.
"कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. उसके बाद मतगणना होगी और जीते हुए कैंडिडेट को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसमें काफी देर रात भी हो सकती है. तैयारी चल रही है"- मन्नेदर कुमार सिंह, निर्वाचि पदाधिकारी,
पुनपुन